स्वाति मालीवाल केस : केजरीवाल ने पोस्ट की तस्वीर, कहा-'माता-पिता और पत्नी के साथ कर रहा हूं दिल्ली पुलिस का इंतजार
माता-पिता और पत्नी के साथ सीएम केजरीवाल


नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर माता-पिता के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि वह माता-पिता और पत्नी के साथ दिल्ली पुलिस का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने (पुलिसवालों ने) नहीं बताया है कि वह आएंगे या नहीं.

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई पोस्ट में कहा,'मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतजार कर रहा हूं. कल पुलिस ने फोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम मांगा था. लेकिन वो आएंगे या नहीं- इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी.'

दरअसल, दिल्ली पुलिस की एक टीम आज दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके माता-पिता से पूछताछ करने के लिए 11.30 बजे जाने वाली थी. केजरीवाल के माता-पिता की तरफ से यह टाइम दिया गया था, लेकिन तय समय के कुछ देर पहले ही दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर आज पूछताछ से इनकार कर दिया. हालांकि, पुलिस की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि उनकी टीम केजरीवाल के माता-पिता से कब पूछताछ करेगी और आज टाइम देने के बाद भी पूछताछ क्यों नहीं की गई.


दावा- घटना के समय घर में ही थे माता-पिता
बता दें कि स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में ये पूछताछ होनी है. पूछताछ के पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि जिस समय ये घटना घटी सीएम केजरीवाल के माता-पिता घर पर ही मौजूद थे. दरअसल, पुलिस इस मामले में घर में मौजूद सभी लोगों के बयान दर्ज करना चाहती है. सीएम केजरीवाल ने एक दिन पहले ही दावा कर दिया था कि दिल्ली पुलिस अब उनके माता-पिता से पूछताछ करेगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए उन्होंने कहा था,'दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी.'


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

राहुल गांधी ने EVM पर फिर उठाए सवाल, कहा-भारत में यह  एक ब्लैक बॉक्स, किसी को भी इसकी जांच की अनुमति नहीं

राहुल गांधी ने EVM पर फिर उठाए सवाल, कहा-भारत में यह एक ब्लैक बॉक्स, किसी को भी इसकी जांच की अनुमति नहीं..

लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने ईवीएम का मुद्दा जमकर उठाया, लेकिन जैसे ही चुनाव के नतीजे ... ...