Petrol-Diesel Price Today : बिहार-छत्तीसगढ़ में बढ़े पेट्रोल-डीजल की कीमतें, देखें आज का ताजा रेट
File Photo


नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें दबाव के साथ कारोबार कर रही हैं. इस बीच भारत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 13 जून के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं. देश में ईंधन की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों पर निर्भर करती हैं इसलिए ईंधन के दाम में कोई बड़ी बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है. 

हालांकि, कुछ राज्यों व शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में हल्का उतार-चढ़ाव जरूर हुआ है. तेल मार्केटिंग कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे इंडियन की नई कीमतें जारी करती हैं. राज्य सरकारों द्वारा वैट लगाए जाने के कारण फ्यूल की कीमतें राज्यों के अनुसार अलग-अलग होती हैं. देश के सभी चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.

हालांकि, राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती और बढ़ोतरी हुई है. आंध्र प्रदेश में पेट्रोल 0.14 पैसे, बिहार में 0.18 पैसे, छत्तीसगढ़ में 0.60 पैसे और दमन व द्वीप में 0.7 पैसे महंगा हुआ है. वहीं, असम में पेट्रोल 0.26 पैसे, गोवा में 0.6 पैसे, गुजरात में 0.6 पैसे और हरियाणा में 0.8 पैसे सस्ता हुआ है.

-दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमश: 94.76 रुपये और 87.66 रुपये प्रति लीटर हैं.

-मुंबई में पेट्रोल 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

-चेन्नई में पेट्रोल 100.73 रुपये और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर है.

-कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 103.93 रुपये का और डीजल 90.74 रुपये पर मिल रहा है.

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

-नोएडा: पेट्रोल 94.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर

-गुरुग्राम: पेट्रोल 94.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर

-चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर

-बेंगलुरु: पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल 85.92 रुपये प्रति लीटर

-हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर

-जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर

-पटना: पेट्रोल 105.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर

गौरतलब है रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. जिसके चलते पेट्रोल-डीजल का रेट इतना अधिक है.

बता दें कि एक SMS के जरिये आप पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट आसानी से जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें