बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस में पीछे मारी टक्कर, 5 की मौत, कई डिब्बे पटरी से उतरे, देखें तस्वीरें
File Photo


कोलकाता : पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल है. घायलों को नजदीक के अस्पताल भर्ती कराया गया है. हादसा उस वक्त जब सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से  मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और एक दूसरे पर चढ़ गए.




बता दें कि ये हादसा पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुआ है. हादसे की कई तस्वीर सामने आई हैं, जो बेहद भयावह हैं. फिलहाल ट्रेन हादसे की खबर मिलते हैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गए हैं. हादसा सोमवार सुबह नौ बजे के आसपास उस समय हुई, जब 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदाह जा रही थी.



इस टक्कर में कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे डिरेल हो गए. हर तरफ चीख-पुकार मच गई. टक्कर लगने की वजह से ट्रेन की बोगियां पटरी से उतर गईं. प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से गैस कटर से डिब्बों को काटकर लोगों को बाहर निकालने में जुटा है. रेल हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये.  इससे ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के परिजनों को मदद मिलेगी.



हेल्पलाइन नंबर

न्यू जलपाईगुड़ी के पास कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के टक्कर लगने के बाद सियालदह स्टेशन पर एक विशेष हेल्पलाइन बूथ बनाया गया है. हेल्पलाइन नंबर हैं:- 03323508794, 033-23833326. घटना के बारे में जानकारी या सहायता चाहने वाले यात्री इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

यात्रियों को और अधिक सहायता प्रदान करने के लिए नैहाटी स्टेशन पर एक अतिरिक्त हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जा रहा है। नैहाटी में हेल्पलाइन नंबर:-रेलवे नंबर 39222. बीएसएनएल नंबर 033-25812128.

दार्जिलिंग पुलिस के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने कहा कि इस दुर्घटना में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है जबकि 20 से 25 लोग घायल हुए हैं. स्थिति बहुत गंभीर है. ये घटना उस समय हुई, जब मालगाड़ी ने पीछे से कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी.

इस टक्कर के पास न्यू जलपाईगुड़ी के पास सियालदाह स्टेशन पर विशेष हेल्पलाइन बूथ स्थापित किया गया है. ये हेल्पलाइन नंबर 03323508794 और 033-23833326 हैं. इस घटना के संबंध में इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.

कंचनजंगा ट्रेन हादसे में सियालदाह में हेल्प डेस्क नंबर जारी किए गए हैं.

033-23508794
033-23833326

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के लिए हेल्पलाइन नबंर

03612731621
03612731622
03612731623

एलएमजी हेल्पलाइन नंबर

03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

स्पीकर से बोले राहुल गांधी, कहा-हमें उम्मीद है कि हमारी आवाज उठाने देंगे, अखिलेश ने कहा-निष्कासन जैसी कार्रवाई से बचें

स्पीकर से बोले राहुल गांधी, कहा-हमें उम्मीद है कि हमारी आवाज उठाने देंगे, अखिलेश ने कहा-निष्कासन जैसी कार्रवाई से बचें ..

कांग्रेस सांसद और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ओम बिरला को लगातार दूसरी बार स्पीकर ... ...

राहुल गांधी का बढ़ा कद, CBI डायरेक्टर से लोकपाल और मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में निभाएंगे अहम भूमिका

राहुल गांधी का बढ़ा कद, CBI डायरेक्टर से लोकपाल और मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में निभाएंगे अहम भूमिका ..

रायबरेली से सांसद राहुल गांधी को लोकसभा में नेता विपक्ष चुना गया है. मंगलवार को इंडिया ब्लॉक ... ...