राष्ट्रपति के अभिभाषण में पेपर लीक का जिक्र, बोलीं-सरकार कड़ी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू


नई दिल्ली : मंगलवार और बुधवार को सांसदों द्वारा संसद में शपथ पत्र लेने के बाद  लेने के बाद आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों में अपना अभिभाषण पेश कर रही हैं. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा के जॉइंट सत्र को संबोधित कर रही हैं. राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए अगले 5 सालों के लिए नई सरकार के रोडमैप की रूपरेखा सामने रख रही हैं.

8वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को अपनी सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में सदन को अवगत कराया. उन्होंने केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना, विकसित भारत बनाने के संकल्प, पूर्वोत्तर के राज्यों के विकास जैसी योजनाओं के बारे में बताया.

अभिभाषण के दौरान विपक्ष उनकी भाषण के दौरान टोकाटोकी करता रहा. वह केंद्र सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में बता रही थी. उसी दौरान विपक्ष ने नीट यूजी कथित पेपर लीक को लेकर टोकाटोकी करने लगा. फिर राष्ट्रपति ने भी आपने भाषण को कुछ पलों के लिए रोक कर कहा कि सुनिए… सुनिए. फिर उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की किसी गड़बड़ी को उनकी सरकार स्वीकार नहीं करेगी. किसी भी परीक्षा में सुचिता और पारदर्शिता जरूरी है. अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा.

राष्ट्रपति ने आगे कहा कि हाल ही में कुछ परीक्षा में पेपर लीक की घटना की जांच और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इससे पहले आपने देखा है कि कई राज्यों में भी पेपर लीक की घटनाएं हुईं. ऐसे में इस पर दलीय राजनीति से ऊपर उठकर देशव्यापी ठोस उपाय करने की जरूरत है. संसद ने भी परीक्षा में होने वाली गड़बड़ियों के विरुद्ध एक सख्त कानून बनाया है. उनकी सरकार परीक्षा से जुड़ी संस्थाओं और उनके कामकाज के तरीकों, परीक्षा प्रक्रिया… सभी में सुधार करने की दिशा में बड़ा काम कर रही है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

भारी वर्षा से राजधानी में जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलभराव से यातायात हुआ ठप, घंटों जाम से जूझते रहे दिल्लीवाले

भारी वर्षा से राजधानी में जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलभराव से यातायात हुआ ठप, घंटों जाम से जूझते रहे दिल्लीवाले..

मानसून की पहली वर्षा में राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न एजेंसियों की नाकामी के चलते एक वयक्ति की ... ...

MLA गीता भारत जैन के अथक प्रयासों से मीरा-भायंदर में बनेगा अत्याधुनिक व भव्य कैंसर अस्पताल

MLA गीता भारत जैन के अथक प्रयासों से मीरा-भायंदर में बनेगा अत्याधुनिक व भव्य कैंसर अस्पताल ..

महाराष्ट्र के मीरा-भायंदर विधानसभा क्षेत्र में साल 2019 में एक स्वतंत्र विधायिका के तौर पर चुनी जाने ... ...

सदन में NEET पेपर लीक का विरोध-प्रदर्शन के दौरान बिगड़ी कांग्रेस सांसद की तबियत, एम्बुलेंस से ले जाया गया अस्पताल

सदन में NEET पेपर लीक का विरोध-प्रदर्शन के दौरान बिगड़ी कांग्रेस सांसद की तबियत, एम्बुलेंस से ले जाया गया अस्पताल ..

संसद सत्र के पांचवे दिन आज राज्यसभा में कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम की अचानक तबियत बिगड़ने ... ...