RJD विधायक का दावा, जल्द नीतीश कुमार NDA का साथ छोड़कर INDIA ब्लॉक में होंगे शामिल
नीतीश कुमार


नई दिल्ली :  राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने दावा किया है कि बिहार सीएम नीतीश कुमार जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ छोड़कर इंडिया ब्लॉक में वापस आ जाएंगे. जिसके बाद बिहार में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह साफ़ हो जाएगी. फिलहाल नितीश कुमार अभी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA के साथ हैं.

BJP के नेतृत्व में चुनाव लड़े NDA
दरअसल, जब बिहार के बीजेपी नेता अश्विनी चौबे से आगे NDA के नेतृत्व को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए को भाजपा के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए और भाजपा के नेतृत्व में एडीए की सरकार बननी चाहिए.

'पार्टी में आयातित माल बर्दाश्त नहीं'
अश्विनी चौबे ने आगे कहा,'पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा अकेले दम पर आनी चाहिए और एनडीए को भी आगे बढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पार्टी में आयातित माल हमें कभी बर्दाश्त नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वह चुनावी राजनीति से दूर रहेंगे.'


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें