महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के घटे दाम, जानें कितने रुपये हुआ सस्ता 
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्‍ली : महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिली है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में संशोधन किया है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत आज से 31 रुपये तक कम हो गई है. दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर 1676 की बजाय 1646 रुपए में मिलेगा. कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1756 रुपए में मिल रहा है, पहले इसके दाम 1787 रुपए थे.

मुंबई में सिलेंडर 1629 रुपए से 31 रुपए कम हो कर 1598 रुपये का हो गया है. चेन्नई में सिलेंडर 1809.50 रुपए का मिल रहा है. हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 का मिल रहा है.

घरेलू सिलेंडर का दाम स्थिर
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें आखिरी बार 9 मार्च, 2024 को बदलाव किया गया था और रेट में 100 रुपये की कटौती की गई थी. दिल्ली में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है. 1 जून 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 1103 रुपये थी. कंपनियों ने 30 अगस्त 2023 को इसमें 200 रुपये की बड़ी कटौती का ऐलान किया और तब दाम घटकर 903 रुपये हो गया. इसके बाद फिर 9 मार्च 2024 को कंपनियों ने इसकी कीमत में 100 रुपये की कटौती कर दी थी.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें

LIC की पॉलिसीधारकों को चेतावनी, पॉलिसी होल्डर्स को इंश्योरेंस पॉलिसी से जुड़े गैर अधिकृत ट्रांजेक्शन को लेकर किया सतर्क

LIC की पॉलिसीधारकों को चेतावनी, पॉलिसी होल्डर्स को इंश्योरेंस पॉलिसी से जुड़े गैर अधिकृत ट्रांजेक्शन को लेकर किया सतर्क ..

देशभर में भारतीय जीवन बीमा निगम के करोड़ों पॉलिसीधारक हैं. इन सभी ग्राहकों के हित में एलआईसी ... ...