समाज सेवा करने वाली महिलाएं दुर्गा स्वरूपा सम्मान से सम्मानितटैग:#Lucknow, #Gomtinagar, #HotelTheGrandJBR, #BrijeshPathakमहिलाओं को सम्मानित करते मंत्री बृजेश पाठक लखनऊ : राजधानी के गोमतीनगर इलाके में स्थित होटल दी ग्रैंड जे0बी0आर0 में दुर्गा स्वरूपा सम्मान 2021 कार्यक्रम एवं मॉडलिंग, सिंगिंग और डांसिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर मंत्री बृजेश पाठक व उनकी पत्नी श्रीमती नम्रता पाठक मौजूद थी.फोटो : धीरज धवन फोटो : धीरज धवन फोटो : धीरज धवन इसके अलावा सेलीब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड ऐक्टर मॉडल रोनी शाह एवं पवन सिंह चौहान चेयरमैन SR institute भी मौजूद रहे हैं. कार्यक्रम की आयोजक स्पंदन फाउंडेशन डिंपल दत्ता एवं सह-आयोजक रागिनी श्रीवास्तव भी कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद रहे.फोटो : धीरज धवन गौरतलब है कि प्रदेश सरकार भी महिलाओं को लेकर काफी सजग है और समय समय पर महिलाओं के लिए एक न के नए कार्यक्रम आयोजित करती रहती है. सरकार द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रम महिलाओं का हौसला बढ़ाने और उन्हें प्रेरित करने किये जाते हैं.फोटो : धीरज धवन also read: हरियाणा : एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटीalso read: पंजाब में कांग्रेस के लिए सिद्धू ने खड़ी की मुश्किलें, क्या होगा आलाकमान अगला कदम?(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
5 अभिनेता जो अपने जबरदस्त फैशन सेंस से इंटरनेट पर राज कर रहे हैं.. फैशन शब्दों से ज्यादा जोर से बोलता है। चाहे वह एयरपोर्ट लुक हो या रेड कार्पेट लुक, ......
"अंधेर नगरी" नाटक में बच्चों ने किया शानदार अभिनय.. डोरेमी किड्स क्लब ने एमरन फाउंडेशन के लखनऊ फिल्म फोरम के सहयोग से आज 25 मई को ......
लखनऊ : कल लगेगा का हुस्न का तड़का, मिस यूपी में मॉडल्स करेंगी रैम्प वाक.. विपिन अग्निहोत्री फिल्म्स द्वारा कल राजधानी के अंसल में मिस यूपी 2023 का आयोजन किया जा ......