मिस इंडिया सुपरमॉडल 2021 प्रतियोगिता में भाग लेकर बेंगलुरू की एनी गिरि ने मिस कर्नाटक 2021 का ताज अपने नाम कर लिया है। प्रतिभा और सुंदरता को निखारकर पूरी दुनिया को नए चेहरे देने का ये इवेंट तकरीबन एक महीने तक चला।