IPL 2022 : LSG के तूफान उड़ी CSK, लुईस के बल्लेबाजी के आगे सब सरेंडर
LSG के बल्लेबाज एविन लुईस शार्ट लगाते हुए.


नई दिल्ली : लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल सीजन 15 के 7वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स हरा दिया है. इसके साथ ही रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की ये लगातार दूसरी हार है. आज के  मैच के हीरो LSG के बल्लेबाज एविन लुईस रहे, जिन्होंने घातक बल्लेबाजी की मदद से पूरा मैच ही पलट दिया.

बता दें कि मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने लिए आमंत्रित किया था. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 210 रन बनाए थे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए मुकाबला आपने नाम कर लिया.

एविन लुईस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी 
लखनऊ सुपर जायंट्स के के बल्लेबाज एविन लुईस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके जड़े. इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 40, क्विंटन डी कॉक ने 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

सीएसके के बल्लेबाजों की मेहनत खराब
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. हालांकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मोइन अली (35) ने रोबिन उथप्पा (50) के साथ मिलकर सीएसके की पारी को संभाला. बाद में शिवम दुबे ने 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं कप्तान जडेजा ने भी 17 रनों का योगदान दिया. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने 6 गेंदों पर तेज तर्रार 16 रन बना दिए.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

CSK: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे.

LSG: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने हार्दिक पंड्या को किया कॉपी, ट्रॉफी के साथ दिया भारतीय खिलाड़ी जैसा पोज..

पाकिस्तानी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट 2025 जीत लिया. रविवार (9 ......