जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट  अलविदा
जेम्स एंडरसन


लंदन : इंग्लैंड के महानतम तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. एंडरसन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला, जिसमें  इंग्लैंड ने पारी और 114 रनों से जीत हासिल की. इस जीत ने एंडरसन की विदाई को और यादगार बना दिया. हालांकि शानदार विदाई के बावजूद 41 वर्षीय एंडरसन निराश हैं.
 
आखिर क्यों निराश हैं जेम्स एंडरसन?
जेम्स एंडरसन ने कहा कि अगर उन्होंने गुडाकेश मोती को जीवनदान न दिया होता तो वो 705 विकेट्स के साथ अपने टेस्ट करियर का अंत कर सकते थे. एंडरसन अब भी उस मौके को गंवाने से उदास हैं. एंडरसन ने कहा, 'सच कहूं तो मैं अभी भी उस कैच को छोड़ने के चलते दुखी हूं. लेकिन हां, यह एक शानदार सप्ताह रहा है. मैं दर्शकों और खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया से काफी अभिभूत हूं. मुझे अपनी उपलब्धियों पर गर्व है.'

एंडरसन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान 44वें ओवर में अपनी ही गेंद पर गुडाकेश मोती का कैच नहीं लपक सके थे. एंडरसन ने बताया, 'जाहिर है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी भावनात्मक था और दर्शकों की प्रतिक्रिया भी काफी खास थी. मैं अभी भी अपने आंसू रोकने की कोशिश कर रहा हूं. 20 सालों तक खेलने पर गर्व है. यह एक अविश्वसनीय प्रयास है, खासकर एक तेज गेंदबाज के लिए. मैं बस खुश हूं कि यहां तक ​​पहुंच पाया.'
जेम्स एंडरसन का इंटरनेशनल करियर
• 188 टेस्ट मैच, 704 विकेट, 26.45 एवरेज
• 194 वनडे, 269 विकेट, 29.22 एवरेज
• 19 टी20, 18 विकेट, 30.66 एवरेज
टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन
- मैच: 188
- विकेट: 704
- औसत: 26.45
- स्ट्राइक रेट: 56.8
- इकोनॉमी रेट: 2.79
- पारी में बेस्ट प्रदर्शन: 7/42
- मैच में बेस्ट प्रदर्शन: 11/71
- पारी में पांच विकेट हॉल: 32
- मैच में 10 विकेट हॉल: 3 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें