नई दिल्ली : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है. अगर भारत 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में नहीं पहुंचता है, तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के बाद सिडनी में अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह सकते हैं. पिछली कुछ सीरीज में रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में रन नहीं बना पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में उन्होंने 3 मैच में सिर्फ 31 रन ही बनाए हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उच्च अधिकारियों और चयनकर्ताओं के बीच रोहित की टीम में जगह को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि कप्तान चयनकर्ताओं को मनाने की कोशिश करेंगे कि अगर भारत WTC फाइनल में पहुंचता है तो उन्हें खेलने दिया जाए. हालांकि, इसके होने की संभावना कम है, इसलिए सिडनी में उनका आखिरी मैच हो सकता है.
ढलान पर रोहित का टेस्ट करियर
कप्तान रोहित शर्मा का खेल टेस्ट क्रिकेट में लगातार नीचे की तरफ जा रहा है. घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों सीरीज में टीम इंडिया के क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. इस सीरीज की 3 मैचों में कप्तान के बल्ले से महज 91 रन निकले थे. मौजूदा सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने तीन मैच खेला है और दो में हार मिली. 3 मैच की 5 पारी में उन्होंने सिर्फ 31 रन बनाए हैं. उन्होंने 3, 6, 10, 3 और अब 9 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के बल्ले से 15 रन तक का स्कोर नहीं आया.