नई दिल्ली : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक दशक के बाद रणजी ट्रॉफी का रुख किया. जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई के लिए खेलने के बाद एक 15 साल के फैन से उनको दिल को छू लेने वाला लेटर मिला. यथार्थ छाबरिया नाम के फैन का कहना है कि रोहित शर्मा की वजह से ही वो क्रिकेट देखते हैं. इस फैन ने अपने स्टार से मदद की गुहार लगाई है.
रोहित शर्मा का रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए वापसी करते समय प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. उन्होंने पहली पारी में 3 जबकि दूसरी पारी में 28 रन बनाए. भारतीय कप्तान की एक झलक पाने की दीवानगी चरम पर थी. एक फैन ने तो सुरक्षा तोड़कर मैदान पर रोहित से मिलने की कोशिश की. 15 साल के छाबरिया से एक संदेश मिला है, जिसने भारतीय स्टार को अब तक का सबसे महान बल्लेबाज बताया है.
युवा फैन ने रोहित के लिए लिखा, “मेरे आदर्श, मेरे पसंदीदा खिलाड़ी और अब तक के सबसे महान बल्लेबाज को. मुझे पता है कि मैं यह कहते हुए लाखों अन्य लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, आप वह कारण हैं जिसकी वजह से मैं इस खेल को देखता हूं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं उस युग में पैदा हुआ हूं जिसमें आपकी शानदार बल्लेबाजी देख सकता हूं.”
आप चैंपियंस ट्रॉफी में टीमों को ध्वस्त कर देंगे
“फॉर्म अस्थायी है, क्लास स्थायी है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने हाल ही में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है, मैं देख सकता हूं कि आप सही रास्ते पर हैं और आप चैंपियंस ट्रॉफी में टीमों को ध्वस्त कर देंगे. आपके कल के 3 छक्के अद्भुत थे. मुझे गणित की कक्षा में बैठकर मैच देखना पड़ा, लेकिन यह इसके लायक था.”