राजकोट : राजकोट में खेले गए पांच मैचों की T20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 26 रन से हरा दिया है. हालांकि अब भी शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है. राजकोट में स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का पंजा भी भारतीय टीम के काम नहीं आया. बता दें कि मैच में वरुण ने 5 विकेट लिए हैं. इसके बावजूद टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी है.
दरअसल, भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार राजकोट में हुआ. इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 172 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट पर 146 रन बना सकी और मुकाबला गंवा दिया.
मैच में भारतीय टीम के लिए हार्दिक पंड्या ने 35 गेंदों पर सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. जबकि अभिषेक शर्मा 24 रन बना सके. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज जैमी ओवर्टन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जबकि जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स ने 2-2 सफलताएं हासिल कीं.
5 विकेट के साथ वरुण ने रच दिया इतिहास
वरुण चक्रवर्ती ने यह 5 विकेट लेने के साथ ही इतिहास रच दिया है. वो भारत और इंग्लैंड के बीच एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले युजवेंद्र चहल एक सीरीज में सबसे ज्यादा 8 विकेट ले सके थे. इंग्लैंड की ओर से सीरीज में सबसे ज्यादा 8 विकेट का रिकॉर्ड क्रिस जॉर्डन के नाम है.