नई दिल्ली : अक्सर देखा गया है कि प्रैक्टिस सेशन में जो लोकल गेंदबाज बुलाए जाते है वो जोश-जोश में नेट्स पर कुछ ऐसा कर जाते है जिससे कभी कभी बड़ी अनहोनी भी हो जाती है. इसिलिए मैच से पहले तेज गेंदबाजों के खास तौर पर हिदायत दी जाती है कि वो बल्लेबाजों को नेट्स पर बाउंसर नहीं मारेंगे क्योंकि कोई भी टीम नहीं चाहती कि उनका कोई प्रमुख खिलाड़ी मेच से पहले घायल हो जाए . ये बात टीम के गेंदबाज तो समझ जाते है पर प्रैक्टिस कराने आए गेंदबाजों को कौन समझाएगा.
हद तो तब हो जाती है जब ये नेट बॉलर्स प्रैक्टिस सेशन में चार-चार कदम आगे निकलकर नो बॉल करते है यानि जो गेदं 22 कदम से फेंकी जानी चाहिए वो 17-18 कदम से फेंकी जाती है और अक्सर बल्लेबाजों को इसका अंदाजा नहीं होता कि आधी पिच पर आकर फेंकी गई की रफ्तार क्या होगी . कुछ ऐसी ही गेंद का सामना करना पड़ा भारतीय नेट्स के दौरान हार्दिक पांडेया को.
बाल-बाल बचे हार्दिक
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहे भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन में एक बड़ी दुर्घटना होते होते बची जब एक लोकल गेंदबाज की खतरनाक बाउंसर पर हार्दिक पांड्या ने किसी तरह अपने आप को बचाया. लोकल गेंदबाज इबरार डाबर की गेंद अचानक गुडलेंथ से बहुत तेजी से उछली वो तो सही वक्त पर हार्दिक का बैट आ गया जिससे गेंद हेलमेट पर लगने के बजाए बैट के उपर लगकर नेट्स से पीछे चली गई और थोड़ी देर के लिए नेट्स से बाहर आए और गेंदबाज से बात की. इबरार डाबर नाम का इस तेज गेंदबाज ने वैसे तो नेट्स पर जबरदस्त गेंदबाजी की. ओवर दि विकेट और राउंड दि विकेट दोनों तरफ से इबरार ने सधी हुई गेंदबाजी की.
डाबर से डरता है दुबई
इबरार डाबर दुबई क्रिकेट में जाना पहचाना नाम है और उनकी गिनती वहां के सबसे बेहतरीन गेंदबाजो में होती है. यूएई के प्रोफेशनल क्रिकेटर इबरार टी-10 लीग में डेक्कन ग्लेडिएटर की तरफ से खेलते है और हाल ही में लीजेंड लीग में वो आबुधाबी नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए कई धमाकेदार स्पेल डाले. दुबई क्रिकेट में इबरार की धाक की वजह भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उनको नेट्स पर बुलाया. इबरार की वो एक खतरनाक बाउंसर को छोड़ दे तो उनकी गेंदबाजी से टीम का हर बल्लेबाज बहुत प्रभावित दिखा.
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)