आजादी के साथ ही सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई लड़े थे अमर शहीद भगत सिंह
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत जन ज्ञान विज्ञान समिति के अध्यक्ष व अवकाश प्राप्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हरीशचन्द्र ने की.


लखनऊ : भारत जन ज्ञान विज्ञान समिति के तत्वाधान में आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह, अमर शहीद राजगुरु और सुखदेव का स्मरण स्मरण किया गया तथा अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत जन ज्ञान विज्ञान समिति के अध्यक्ष व अवकाश प्राप्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हरीशचन्द्र ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० राजेंद्र यादव रहे।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हरीश चंद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के साथ ही सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई भी लड़े थे हमारे अमर शहीद भगत सिंह व उनके साथी।  हमारे अमर शहीदों की धर्म निरपेक्षता की सोच थी। उन्होंने कहां कि भारत जन ज्ञान विज्ञान समिति कार्यालय लखनऊ में  दुर्गा भाभी की लगेगी फोटो लगाई जाएगी तथा उनके व्यक्तित्व कृतित्व के लिए समय-समय पर गोष्ठियों का भी आयोजन किया जाएगा।

समारोह को मुख्य अतिथि डॉक्टर राजेंद्र यादव सहित बसंत लाल वर्मा, पीसी कुरील, मूलचंद तथा अन्य उपस्थित गणमान्य लोगों ने अमर शहीद भगत सिंह व उनके साथियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों की प्रासंगिकता पर अपने - अपने विचार प्रस्तुत किए गए। समारोह का संचालन प्रख्यात कवि सुरेश उजाला ने किया।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

दिल्ली ब्लास्ट के बाद मुंबई, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में अलर्ट, RSS हेडक्वार्टर की बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली ब्लास्ट के बाद मुंबई, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में अलर्ट, RSS हेडक्वार्टर की बढ़ाई गई सुरक्षा ..

यूपी और दिल्ली के बीच लगी सीमा पर नाकेबंदी की जा रही है. नोएडा और गाजियाबाद में ......