साल में दो बार अभिभावकों के साथ करें वार्ता करें प्रधानाचार्य : गुलाब देवी 
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी ने परिचयात्मक बैठक में विभागीय अधिकारियों से की मुलाकात


लखनऊ :  माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने गुरुवार को योजना भवन में माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों से मुलाकात परिचयात्मक बैठक में की। बैठक में मंत्री द्वारा शासन एवं विभाग के अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया गया। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत किये गये विभागीय कार्यों के प्रस्तुतिकरण का अवलोकन करते हुए प्रशंसा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अच्छी चीजों को अपनाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य वर्ष में कम से कम दो बार छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ वार्ता अवश्य करें। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करें।

कहा कि शासन एवं प्रशासन से मिलकर एक साथ कार्य करे़, जिससे कार्य में तेजी आये। कहा कि चिकित्सा और शिक्षा ऐसे दो विभाग है जो दया और कर्तव्य-निष्ठा से जुड़े है। बैठक में अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने शिक्षा की परंपरा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से शिक्षा में बहुत बदलाव आए हैं। कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में जहां नकल होना आम बात थी। उसमें सख्ती लाते हुए नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराई गई है। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज इस बार शताब्दी वर्ष मना रहा है। 


उन्होंने बताया कि विगत पांच वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा 40 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। 280 नए विद्यालयों का संचालन किया गया है तथा 270 विद्यालयों का निर्माण किया गया है। बैठक में माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव शम्भू कुमार तथा जयशंकर दुबे, माध्यमिक शिक्षा विभाग की निदेशक डॉ. सरिता तिवारी सहित शासन एवं विभाग के मण्डल एवं जनपद के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें