यूपी सरकार का बड़ा फैसला, अभिभावकों को 15 प्रतिशत फीस वापस मिलेगी वापस टैग:#यूपीसरकार, #15प्रतिशतफीसहोगीवापस, #योगीसरकार, #इलाहाबादहाईकोर्ट, #कोरोनाकालमेंलीगईफीसहोगीवापस योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री लखनऊ : यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना काल में स्कूलों द्वारा ली गई फीस की 15 प्रतिशत धनराशि विद्यालयों को वापस करना होगा। योगी सरकार ने इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश में कहा गया है कि प्रदेश के स्कूलों को यह धनराशि वर्तमान शैक्षिक सत्र में विद्यार्थियों की फीस में समायोजित करनी होगी। वहीं जो विद्यार्थी पढ़ाई पूरी करने के बाद विद्यालय को छोड़कर चले गये हैं, उन्हें यह धनराशि वापस की जायेगी।इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद शासन की तरफ से इस आशय का शासनादेश जारी कर दिया गया है। दरअसल उप्र सरकार ने कोरोना काल में प्रदेश के सभी बोर्ड के स्कूलों को फीस नहीं बढ़ाने का निर्देश दिया था। उस समय जारी शासनादेश में यह भी कहा गया था कि यदि किसी विद्यालय ने सत्र 2020-21 में शुल्क वृद्धि करते हुए बढ़ी हुई दर से फीस ले ली है तो बढ़े हुए अतिरिक्त शुल्क को उसे आगामी महीनों के शुल्क में समायोजित करना होगा।इस बीच कोरोना काल में स्कूलों द्वारा ली गई फीस को लेकर कुछ अभिभावकों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिकाएं दाखिल कर दी थीं। इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने पिछले माह आदेश दिया था कि कोरोना काल में स्कूलों द्वारा ली गई फीस का 15 प्रतिशत विद्यार्थियों की फीस में समायोजित किया जाये। योगी सरकार ने हाई कोर्ट के इसी आदेश के क्रम में यह शासनादेश जारी किया है।(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
ATS ने दिल्ली ब्लास्ट में शामिल गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद के करीबी को कानपुर से उठाया ..उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने बुधवार को कानपुर से एक डॉक्टर को हिरासत में ले ......
मंदिरों में 'प्रसाद' के जरिए निशाना बनाने की तैयारी में थे गुजरात में पकड़े गए आतंकी ..पूछताछ में सोहेल और आजाद ने बताया कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में लखनऊ के हनुमान सेतु ......
प्रतापगढ़: सपा नेता गुलशन यादव पर कसा शिकंजा, करोड़ों की की प्रॉपर्टी सीज..₹1 लाख के इनामी और फरार चल रहे गुलशन यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत यह ......