यूपी : हड़ताल करने वाले बिजली कर्मचारियों के खिलाफ सरकार का एक्शन, 1332 की सेवा समाप्त, 22 पर मुकदमा दर्ज
ऊर्जी मंत्री एके शर्मा


लखनऊ : पूरे प्रदेश में बिजली कर्मचारियों की जारी हड़ताल के बाद अब सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. प्रदर्शन में शामिल सैकड़ों कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. सरकार ने शनिवार देर शाम तक सभी कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर लौटने के लिए कहा था, लेकिन कर्मचारी अपनी मांगों पड़ अड़े हैं.

इस बीच यूपी के ऊर्जी मंत्री एके शर्मा ने दावा किया है कि बिजली विभाग के 1,332 संविदा कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि 22 बिजली कर्मियों पर अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (ESMA) की धारा के तहत केस भी दर्ज कर लिया गया है.

वहीं हड़ताल का नेतृत्व कर रहे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री की चेतावनी का जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर कर्मचारियों को बर्खास्त या गिरफ्तार किया गया तो सांकेतिक हड़ताल अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल जाएगी.

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेताओं ने चेतावनी दी है कि सभी विद्युत कर्मचारी, ऊर्जा निगमों के कनिष्ठ अभियंता, इंजीनियर और संविदा कर्मचारी जल्द ही सामूहिक 'जेल भरो' आंदोलन शुरू करेंगे.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें