24 घंटे में शोहरतगढ़ पुलिस ने आरोपी को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार
फाइल फोटो


सिद्धार्थनगरl जिले के थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 80/23 धारा 457/380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 02 अभियुक्त व 01 बाल अपचारी से चोरी का माल बरामद कर गिरफ्तार किया गया  ।

अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर* के निर्देशन में व जयराम क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण में व पंकज कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के नेतृत्व में आज दिनांक 18.03.2023 को शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 80/23 धारा 457/380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 02 अभियुक्त व 01 बाल अपचारी को धन्धरा पुल से समय 13.00 बजे गिरफ्तार कर चोरी का 3020 रु0 नगद व रिंच, पेचकस, स्पेनर बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर धारा 411 भा0द0वि0 का बढोत्तरी किया गया । अभि0गण व बाल अपचारी को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/ जेल भेजा गया ।गिरफ्तार अभि0गण का विवरण-
1. मेराज पुत्र नशीर मोहम्मद नि0 बेनीनगर थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।2. विशाल गुप्ता उर्फ बन्टू पुत्र कृपाल नि0 बसन्तपुर थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर । 
3. (बाल अपचारी) शाहरुख पुत्र फिरदोस नि0 बसन्तपुर थाना शोहरतगढ जनपद सिद्धार्थनगर ।बरामद माल का विवरण-1. नगद बरामद - 3020 रुपया 2. पेचकस- 01 अदद  3. 13 खाना रिंच- 01 अदद 4. स्पेनर- 01 अदद  
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 अमित कुमार शाही, थाना शोहरतगढ, जनपद सिद्धार्थनगर । 
2. हे0का0 कनिक लाल मल्ल, थाना शोहरतगढ, जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. हे0का0 चन्द्रशेखर यादव, थाना शोहरतगढ, जनपद सिद्धार्थनगर ।
4. का0 दुर्गेश कुमार, थाना शोहरतगढ, जनपद सिद्धार्थनगर । अभियान में शामिल रहेl

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

सेवा पूरी होने के बाद अग्निवीरों पुलिस भर्ती में मिलेगा आरक्षण, यूपी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान

सेवा पूरी होने के बाद अग्निवीरों पुलिस भर्ती में मिलेगा आरक्षण, यूपी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान..

उत्तर प्रदेश सरकार, मध्य प्रदेश सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार अग्निवीरों को आरक्षण देगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सीएम ......

अखिलेश यादव ने ली केशव मौर्य की चुटकी, बोले- दिल्ली के Wi-Fi पासवर्ड हैं, डिप्टी सीएम ने किया पलटवार बोले-गलतफहमी में ना रहें

अखिलेश यादव ने ली केशव मौर्य की चुटकी, बोले- दिल्ली के Wi-Fi पासवर्ड हैं, डिप्टी सीएम ने किया पलटवार बोले-गलतफहमी में ना रहें..

भाजपा यूपी यूनिट के भीतर चल रही अंतर्कलह के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा ......