यूपी में इंडी गठबंधन के टूटने की है चर्चा
फाइल फोटो


 INDI गठबंधन में बिखराव का सिलसिला थम नहीं रहा। केंद्र की सत्ता में बीजेपी को आने से रोकने लिए बनाए गए विपक्षी गठबंधन में शामिल दल एक-एक कर इसका साथ छोड़ रहे हैं। वहीं, अब खबर है कि यूपी में भी इंडी गठबंधन में टूट हो गई है।

चर्चा है कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पार्टी सपा इंडी गठबंधन से अलग हो गई है। इस चर्चा के बीच कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने अहम जानकारी दी है। केसी वेणुगोपाल ने इंडी गठबंधन से सपा के अलग होने की खबरों पर बयान दिया है।

पत्रकारों के साथ बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा कि सीट शेयरिंग अंतिम चरण में है, इसे किसी भी मिनट अंतिम रूप दिया जा सकता है। बातचीत जारी है।

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

दिल्ली ब्लास्ट के बाद मुंबई, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में अलर्ट, RSS हेडक्वार्टर की बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली ब्लास्ट के बाद मुंबई, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में अलर्ट, RSS हेडक्वार्टर की बढ़ाई गई सुरक्षा ..

यूपी और दिल्ली के बीच लगी सीमा पर नाकेबंदी की जा रही है. नोएडा और गाजियाबाद में ......