यूपी : बाराबंकी में पलटी स्कूल बस, 4 बच्चों की दर्दनाक मौत, कई घायल
हादसे में घायल बच्चे


बाराबंकी : उत्तरप्रदेश के बाराबंकी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सड़क दुर्घटना हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलारपुर में एक तेज रफ्तार स्कूली बस पलट गयी है. इस घटना में चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी है. वहीं हादसे में करीब 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के चलते हादसा हुआ है.

जानकारी के अनुसार विकासखंड सूरतगंज के कंपोजिट विद्यालय हरक्का के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण और पिकनिक मनाने लखनऊ गए थे. लखनऊ चिड़ियाघर से वापस आते समय यह बड़ा हादसा हुआ है. घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गयी है. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मौके पर राहत-बचाव कार्य शुरू कराया है. घटना के बाद सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

बताया जा रहा है कि आज शाम में विकासखंड सूरतगंज के कंपोजिट विद्यालय हरक्का के बच्चों को लेकर जा रही एक बस देवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलारपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में 4 बच्चों की मौत हो गयी है वहीं कई बच्चे घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया.

वहीं बाराबंकी सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने अधिकारियों को मौके पर पहुचकर राहत कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिया है. उन्होंने घायल बच्चों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

यूपी उपचुनाव : सपा ने करहल से तेज प्रताप यादव तो मिल्कीपुर सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत को बनाया उम्मीदवार, देखें लिस्ट

यूपी उपचुनाव : सपा ने करहल से तेज प्रताप यादव तो मिल्कीपुर सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत को बनाया उम्मीदवार, देखें लिस्ट ..

समाजवादी पार्टी ने यूपी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस ......