अमेठी । यह वही अमेठी है जहां की महिलाएं कभी प्रधानमंत्री को डांटती थी आज अमेठी की जनता को डराये धमकाये जाने का काम किया जाता है। देश का किसान गरीबी के दलदल में फंसा है सरकार उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर रही है।उक्त वक्तव्य सोमवार को प्रियंका गांधी ने अमेठी के संग्रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिए। प्रियंका गांधी सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के लिए विधानसभा क्षेत्र अमेठी में कई कार्यक्रमों में पहुंचकर जनता संबोधित की।संग्रामपुर के शुकुलपुर गांव में उन्होंने जनता को का अभिवादन करने के बाद कहा कि मुझे याद है की 1999 में इन्हीं बड़े-बड़े पेड़ों वाले बाग में आई थी माता जी के लिए चुनाव प्रचार की थी आप लोगों ने भरपूर आशीर्वाद दिया।
उन्होंने कहा जब मैं बचपन में पिताजी के साथ आई थी तो अमेठी की जमीन सफेद दिखाई देती थी जब मैं उनसे पूछती थी कि यहां की जमीन सफेद क्यों है तो राजीव गांधी बताया करते थे कि यहां के जमीन में नमक ज्यादा है उन्होंने पूरी मेहनत लगन और श्रद्धा के साथ काम किया आज अमेठी में ऊसर नहीं दिखाई देता हर तरफ हरियाली है। यह राजीव गांधी का अमेठी के प्रति अटूट प्रेम और लगाव था हमारी माता जी ने भी पिताजी के सपनों को साकार करने के लिए पूरी लगन के साथ अमेठी में काम शुरू किया बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लगवाई गई। हमारे भाई राहुल गांधी ने भी उसी सिलसिले को आगे बढ़ाया लेकिन भाजपा ने यहां मेगा फूड पार्क नहीं बनने दिया। तमाम बड़ी परियोजनाओं को यहां से हटा दिया गया।
उन्होंने कहा अमेठी से हमारे परिवार का प्रेम और श्रद्धा का रिश्ता है।पिछले चुनाव में जो लोग आए वह यहां किस रिश्ते से आए उनका मात्र एक मकसद था की अमेठी में जाकर राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ना और झूठ फैलाना चीखना चिल्लाना। हमारे परिवार को गाली देने के अलावा वह मंच से कोई एक काम नहीं बता सकती जो उन्होंने अमेठी में किया हो। इसके बाद वह सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हुई और कहा कि 10 साल तक जो व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठा हो और वह यह कहे कि कांग्रेस आने वाली है आपके दो मकान में से एक मकान ले लेगी दो में एक भैंस ले लेगी मंगलसूत्र छीन लेगी उसे मुसलमान को दे देगी दुनिया के सबसे सक्षम नेता बनते हैं लेकिन उनकी सोच पर मुझे तरस आता है। इंदिरा गांधी राजीव गांधी भी प्रधानमंत्री हुआ करते थे लेकिन वह मंच से जनता के बीच में सिर्फ अपने काम बताया करते थे।भाजपा की नीति और नियत दोनों सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि आज देश का किसान गरीबी के दलदल में फंसा है सरकार अडानी अंबानी जैसे खरब पतियों के कर्ज माफ कर रही है। इंदिरा गांधी ने इन बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था और बैंक सरकारी कहलाए थे इन बैंकों का पैसा लेकर कुछ उद्योगपति बहुत धनवान हो गए जनता गरीबी के दलदल में फंस गई। आज 70 करोड़ युवा बेरोजगार हैं 45 सालों में ऐसा दिन कभी नहीं आया था। चारों तरफ महंगाई का आलम है जागरूकता पर भी आक्रमण हो रहे हैं।मीडिया पर उद्योगपतियों ने कब्जा जमा लिया है और सरकार के इशारे पर सच्चाई सामने नहीं आ रही है।
उन्होंने कहा कि कभी प्रधानमंत्री खेत खलिहान में जाकर किसानों का हाल-चाल पूछते नजर नहीं आते हैं। बचपन में मैं अपने पिताजी के साथ आई थी वह प्रधानमंत्री हुआ करते थे अमेठी के गांव की महिलाएं उन्हें डांटती थी यह हमारी सड़क क्यों नहीं बनी राजीव जी मुस्कुराते थे और कहते थे कि आपका मुझ पर हक है मैं आपका सेवक हूं जब मैं पूछती थी पिताजी आपको क्यों डांट रही हैं तो उन्होंने कहा मैं इनका सेवक हूं यह इनका फर्ज है यह उनकी जागरूकता है।लेकिन आज उसी जनता को डराने और धमकाने का काम हो रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो 30 लाख पद जो खाली पड़े हैं उसे भरे जाएंगे स्नातकों को नौकरी पक्की इसी प्रकार उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लोगों के बीच में बताया। अग्नि वीर को लेकर भी वह हमलावर हुई उन्होंने कहा कि महिलाओं के ऊपर अत्याचार करने वालों को संरक्षण दिया जा रहा है। उन्नाव और हाथरस की घटना का जिक्र किया। छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफ कर देना और आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाए जाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वहां की गौशालाओं को मजबूत किया गया महिलाओं को गौशालाओं में काम मिले सरकार गोबर भी खरीद रही है जिसके कारण आवारा पशुओं की समस्या से छत्तीसगढ़ मुक्त हो गया है। यह अपने को धार्मिक बनते हैं लेकिन आज गायों की गौशालाओं में क्या दशा है इसे देखने की उनके पास फुर्सत नहीं है।बढ़ते गए सिलेंडर के दाम पर भी उन्होंने स्मृति ईरानी पर तंज किया।
किसानों की समस्याओं पर वह जमकर हमलावर हुई कहा कि आज रात दिन किसान अपने खेतों की रखवाली को मजबूर है किसान अपनी समस्याओं से उबर नहीं पा रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं गांधी परिवार और अमेठी का सेवक हूं हमेशा कार्यकर्ता रहा और आगे भी रहूंगा।यह हमारे आदर्श राजीव गांधी की कर्मभूमि है मेरा सौभाग्य है कि मैं अमेठी की सेवा करने के लिए आपके बीच में आया हूं। जनसभा को सपा नेता जय सिंह यादव कांग्रेस नेता ओपी दुबे राजीव सिंह विनोद मिश्र आदि ने भी संबोधित किया।