इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे जेपी नड्डा
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनता को किया सम्बोधित


अमेठी :  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को भीषण गर्मी के बीच अमेठी पहुंचे।जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी के समर्थन में नगर स्थित रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया।अपने संबोधन के दौरान इंडिया गठबंधन के सभी दलों के मुखिया को उन्होंने अपने निशाने पर रखा।कांग्रेस पर जमकर हमलावर हुए कहा की दलित और ओबीसी के हिस्से का आरक्षण काटकर राहुल बाबा मुसलमानो को देने की फिराक में है।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां जमकर गिनाया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतवर्ष का दुनिया में किस प्रकार से मान बढ़ा है इन सब को बखूबी जनमानस के बीच बताते हुए कहा कि आज स्मृति ईरानी के नेतृत्व में अमेठी का भी विकास हुआ है गांधी नेहरू परिवार एक लंबे समय से अमेठी की जनता को गुमराह कर यहां की सत्ता में काबिज रहा लेकिन विकास के नाम पर यहां कुछ नहीं हुआ। केवल गांधी नेहरू परिवार के बड़े नेताओं का नाम गिनाकर कर आपसे वोट लिया जाता रहा और आपकी दशा सुधारने की चिंता किसी को नहीं रही। 

उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री द्वारा यथासंभव प्रयत्न किया गया और तुष्टिकरण की राजनीति को संतुष्टिकरण की राजनीति में बदल डाला।पिछली सरकारो द्वारा इस देश में सामान्य दवा बनाने हेतु सैकड़ो वर्ष लग गए लेकिन मोदी जी के बदलते भारत में कोरोना काल में कोरोना वैक्सीन बनाकर लगभग 100 देश को वैक्सीन पहुंचाई गई। कहा पहले अमेठी में यह भी पता नहीं चलता था कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क लेकिन सरकार ने सडक पर ठोस कदम उठाकर बड़े-बड़े हाईवे दिए।

स्मृति ईरानी सांसद द्वारा दुरूस्तीकरण करके अमेठी में सारी व्यवस्थाएं सुलभ कराई गई।राहुल बाबा का कहना है कि  दलित ओबीसी सबका आरक्षण मुसलमान में बांट देंगे यह विभाजन करने का काम राहुल बाबा द्वारा किया जाने वाला है। परिवार वाद से यदि आप मुक्ति चाहते हैं तो वोट बीजेपी को देकर प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करें। परिवारवाद पर उन्होंने इंडिया गठबंधन के सभी दलों के लोगों का मंच से नाम लेकर उन पर तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से स्मृति ईरानी के पक्ष में वोट करने की अपील किया। जनसभा को भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने भी संबोधित किया।

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

राजा भैया के बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने मां भानवी सिंह के खिलाफ  किया पोस्ट...बेहूदगी की सारी हदें पार हो गईं

राजा भैया के बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने मां भानवी सिंह के खिलाफ  किया पोस्ट...बेहूदगी की सारी हदें पार हो गईं..

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ के बेटे ......

अपने ही घर में सुरक्षित नहीं बेटियां, हरदोई में दो सगे भाई एक साल तक बहन से करते रहे दुष्कर्म, बनाया वीडियो

अपने ही घर में सुरक्षित नहीं बेटियां, हरदोई में दो सगे भाई एक साल तक बहन से करते रहे दुष्कर्म, बनाया वीडियो ..

युवती ने अरवल थाना पहुंचकर अपने दोनों बड़े भाइयों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने ......