रायबरेली : ऊंचाहार रामलीला मैदान में जनसभा संबोधन के दौरान लगातार क्षेत्र में घूम-घूम कर प्रचार प्रसार कर रही प्रियंका गांधी ने दर्द और तकलीफ में रहकर भी लगातार प्रचार प्रसार के लिए तत्पर है। भाई बहन के बीच यह अटूट प्यार कुछ इस तरह से इस कड़ी और चिलचिलाती धूप में प्रचार प्रसार करने पर मजबूर है कि अपने भाई राहुल गांधी के लिए। लोगों से। अपने भाई के पक्ष में लोगों से वोट करने की की अपील करती नजर आ रही है। बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप पर जमकर निसाना साधते हुआ कहा कि।
बीजेपी के प्रत्याशी जिस तरह से लोगों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं उसे जनता पूरी तरह से उनसे नाराज है कभी वह हमारी पार्टी में रहकर सर ऊंचा कर चलते थे लेकिन आज वह भाजपा में जाने के बाद लोगों के साथ अत्याचार और जमीन कब्जा कर रहे हैं।जनसंपर्क के दौरान एक पीडि़त अनवर अनवर को। प्रियंका गांधी ने स्टेज पर बुला लिया समस्या सुनने के लिए।
पीडि़त अनवर ने बताया कि वह आज 3 साल से लगातार। अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है। मुख्यमंत्री तक उसने कई बार शिकायत की। लेकिन उसकी समस्या दूर नहीं हुई दिलीप अनवर ने बीजेपी को कहा कि यह दबंग की और गुंडो की सरकार है। पीडि़त अनवर ने बताया कि आज वह 3 साल से अपना निवास हथगाम गांव जिला फतेहपुर छोड़कर रायबरेली ऊंचाहार में रह रहा है।