यूपी : बिजनौर में कावड़ियों के साथ मारपीट, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
पुलिस की पकड़ में आरोपी


लखनऊ : बिजनौर. उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के नगीना इलाके में लखीमपुर खीरी से आए कांवड़ियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ लिया है. पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग है इसके बाद पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.

बता दें पूरा मामला बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र का है. जहां लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के शीटलपुर मोहल्ले के रहने वाले आकाश पुत्र मुन्नालाल ने नगीना थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने साथियों के साथ बाइक से हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस लखीमपुर खीरी जा रहा था. जैसे ही वह बाइक से कोतवाली देहात इलाके के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी दो बाइक और एक स्कूटी से आए 6 अज्ञात लड़कों ने उसके व उसके साथियों के साथ मारपीट की और फरार हो गए.

कांवड़ियों के साथ हुई मारपीट से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले को तत्काल गंभीरता से लेते हुए तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खगांलने शुरू किये तो सीसीटीवी की मदद से तीन आरोपियों की पहचान हुई.

पुलिस की हिरासत में आरोपी
पुलिस ने सुहेल पुत्र खलील अहमद अदनान पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम मंजेड़ा शकरु थाना नगीना और एक नाबालिग सहित तीनों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली है. पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. और कार्रवाई कर अन्य आरोपियों की तलाश में टीम लगी है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें