पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को आज हरी झंडी दिखाएंगे
फाइल फोटो


सिटी स्टेशन पर वंदेभारत के शनिवार को होने वाले उद्घाटन को लेकर जोर−शोर से तैयारियां चलती रही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 को दोपहर साढ़े 12 बजे वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ करेंगे। इसके पहले उनका उद्बोधन होगा। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़ेंगे।

सजीव प्रसारण के लिए प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जीआरपी थाने के पास स्टेज बनाया गया है। बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है। दिल्ली से कलाकारों की टोली विशेष प्रस्तुति देगी। सांसद अरुण गोविल, राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी समेत अन्य जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में भाग लेंगे।

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

दिल्ली ब्लास्ट के बाद मुंबई, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में अलर्ट, RSS हेडक्वार्टर की बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली ब्लास्ट के बाद मुंबई, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में अलर्ट, RSS हेडक्वार्टर की बढ़ाई गई सुरक्षा ..

यूपी और दिल्ली के बीच लगी सीमा पर नाकेबंदी की जा रही है. नोएडा और गाजियाबाद में ......