लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे छात्र-छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. 24 फरवरी को होने वाली 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं प्रयागराज में स्थगित कर दी गई है. माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही नई एग्जाम डेट की भी घोषणा की है.
24 फरवरी को दो शिफ्ट (सुबह 8:30 बजे से दोपहर 11:45 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक) में परीक्षाएं आयोजित होनी थी. 10वीं की हिंदी प्रारंभिक व हेल्थकेयर की परीक्षा और 12वीं की सैन्य विज्ञान व हिंदी, सामान्य हिंदी की परीक्षा होनी थी. इन्हें अब स्थगित कर दिया गया है.
प्रयागराज में यूपी बोर्ड परीक्षा क्यों स्थगित हुई?
24 फरवरी 2025 को होने वाली 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा महाकुंभ के चलते स्थगित की गई है. महाकुंभ में अब तक 54 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. कुंभ के चलते कई जगहों पर भीषण जाम की समस्या देखी जा रही है. ऐसे में छात्रों को ट्रैफिक जाम के चलते सही समय पर प्रयागराज में स्थित परीक्षा केंद्रों न पहुंचने का डर सता रहा था. इस फैसले से छात्रों ने राहत की सांस ली होगी.
अब कब होगी परीक्षा?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अनुभाग संयुक्त सचिव अशोक कुमार द्वारा जारी नोटिस में परीक्षा स्थगित के साथ-साथ नई एग्जाम डेट की जानकारी भी दी गई है. ये परीक्षाएं अब 9 मार्च 2025 को आयोजित की जाएंगी. परीक्षाओं के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ.
यूपी बोर्ड परीक्षा में लाखों छात्र होंगे शामिल
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी, जिनमें कुल 54,37,233 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इनमें हाईस्कूल के 27,32,216 और इंटरमीडिएट के 27,05,017 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इस बार परीक्षा सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत आयोजित की जाएगी, जिससे नकल और अन्य अनियमितताओं पर सख्ती से रोक लगाई जा सके.