बिजली के खंभे से टकराई बाइक, तीन युवकों की मौत
फाइल फोटो


खखरेड़ू थाना क्षेत्र में कनवार-रक्षपालपुर मार्ग पर बिछियावां गांव से पहले तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रही। तीनों युवक कौशांबी जनपद के कनवार तथा गुलामीपुर गांव के रहने वाले थे।

कौशांबी जनपद के कनवार गांव के रहने वाले 19 वर्षीय मंजीत यादव पुत्र विजयलाल, 20 वर्षीय अंकुश यादव पुत्र हरिश्चंद्र तथा गुलामीपुर के रहने वाले 20 वर्षीय मूसा उर्फ अनिल यादव पुत्र जयपाल एक बाइक पर बैठकर शनिवार शाम पांच बजे करीब खखरेड़ू थाना क्षेत्र के तेंदुवा गांव रिश्तेदारी जा रहे थे।

कनवार-रक्षपालपुर मार्ग पर बाइक सवार सफर कर रहे थे। इनकी बाइक बिछियावां गांव से पहले पहुंची। तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज टक्कर में तीनों युवक इधर-उधर गिर पड़े।

सिर में गंभीर चोट आने के कारण घायल तीनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। एसओ विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि दिवंगत अंकुश यादव के पिता हरिश्चंद्र मौके पर पहुंचे हैं।

अन्य कई स्वजन भी मौके पर आ रहे हैं। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। जिसकी वजह से दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई।

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें