पटना : बिहार में इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को अपशब्द कहे जाने के मामले में पटना की एक अदालत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी चीफ मुकेश सहनी और मो. रिजवी उर्फ राजा के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना हाईकोर्ट के वकील अवधेश कुमार पांडे ने भारतीय न्याय संहित की धारा 3(5), 6(1)(2),62, 356, 351 और 353 के तहत मानहानि का मुकदमा दाखिल किया है. इस मुकदमे में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और मो. रिजवी उर्फ राजा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. यह मुकदमा कोर्ट में परिवाद पत्र संख्या 12873/2025 के रूप में दर्ज है.
पीएम मोदी ने भी अपशब्द कहे जाने के मामले में अपनी बात कही है. जानकार इस मामले में मोदी के बयान को बिहार चुनाव 2025 के शुरुआत की असली आगाज मान रहे हैं. लोगों का यह भी कहना है कि राहुल और तेजस्वी बीते 16 दिनों से जिस तरह से वोट चोरी को एक बड़ा मुद्दा बनाने के लिए मेहनत कर रहे थे और इसके लिए वोटर अधिकार यात्रा निकाले वह मुद्दा अपशब्द मामले से कमजोर होगा. राजनीति की समझ रखने वालों का कहना है कि पीएम मोदी और बीजेपी को एक ऐसे मुद्दे का इंतजार था जिसके जरिए अपने ऊपर लग रहे वोट चोरी के मुद्दे को कमजोर कर सकें. ऐसे में एक चूक ने पीएम मोदी और बीजेपी को मौका दे दिया.
राहुल-तेजस्वी के समर्थकों का कहना है कि पीएम मोदी की मां के बारे में न तो राहुल गांधी ने कुछ कहा और न ही तेजस्वी ने अपशब्द कहा. ऐसे में पीएम मोदी और बीजेपी वोट चोरी को कमजोर करने के लिए बेवजह इसे हवा दे रहे हैं.
आपको बता दें कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरन बिहार के दरभंगा में पीएम मोदी को एक शख्स ने मां की गाली दी थी. हालांकि, उस समय मंच पर न राहुल गांधी थे और न ही तेजस्वी यादव लेकिन, मंच सजा था राहुल और तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा के लिए. पीएम मोदी ने मंगलवार को गाली को बिहार ही नहीं देश की सभी मां और बहनों के साथ जोड़कर पूरा नैरिटिव चेंज कर दिया.
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने 16 दिनों तक बिहार के कोने-कोने में रैलियां की थीं. उनकी रणनीति थी जातिगत समीकरणों को साधना, युवाओं को रोजगार का सपना दिखाना और केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाना था. दोनों बिहार के मतदाता सूची से 65 लाख वोटरों के नाम कटने का मुद्दा जोर-शोर से उठा रहे थे. इधर वोटर अधिकार यात्रा के मुख्य चेहरे राहुल-तेजस्वी पर केस दर्ज हो गया.