Akhilesh Yadav का काम करने लगा फेसबुक, बीते दिन हुआ था अचानक ब्लॉक
अखिलेश यादव


लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक अकाउंट शुक्रवार को अचानक ब्लॉक कर दिया गया था. मगर, अब फिर अकाउंट ने काम करना शुरू कर दिया है. सपा मुखिया ने अकाउंट के चलते ही एक पोस्ट किया. उन्होंने सम्पूर्ण क्रांति के जनक जेपी यानी जयप्रकाश नारायण की तस्वीरें साझा कीं. साथ ही उन्होंने लिखा- ‘सम्पूर्ण क्रांति से मेरा तात्पर्य समाज के सबसे अधिक दबे-कुचले व्यक्ति को सत्ता के शिखर पर देखना है.’
 
बता दें, शुक्रवार शाम को अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया था, जिसके बाद सियासी हलचल मच गई थी. सपा ने आरोप लगाया था कि यह केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की साजिश है, जबकि सरकारी सूत्रों ने साफ किया कि यह कार्रवाई फेसबुक की ओर से की गई है, सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है. सस्पेंशन फेसबुक के कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले एक पोस्ट के कारण हुआ था. हालांकि, इस बारे में फेसबुक ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था.

ब्लॉक की क्या बनी वजह?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 80 लाख से अधिक फॉलोअर्स वाले अखिलेश यादव के फेसबुक पेज को शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे के आसपास ब्लॉक कर दिया गया था. बताया गया था कि फेसबुक ने प्लेटफॉर्म की अपनी नीतियों का हवाला देते हुए एक हिंसक और अश्लील पोस्ट के मामले में यह कार्रवाई की है. यह पेज अक्सर सरकार की नीतियों की आलोचना करने पार्टी कार्यकर्ताओं से जुड़ने और सपा के कार्यक्रमों की जानकारी साझा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.

सपा नेताओं ने लगाए आरोप
अकाउंट ब्लॉक होने पर पार्टी प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने X पर लिखा था, ‘देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का फेसबुक अकाउंट सस्पेंड करना लोकतंत्र पर हमला है. बीजेपी ने अनघोषित इमरजेंसी लगा दी है.’ वहीं, सपा विधायक पूजा शुक्ला ने कहा था, ‘फेसबुक ने बिना चेतावनी के अकाउंट बंद किया. यह लाखों की आवाज को दबाने की साजिश है.’




अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आये हुए लोगों की समस्याओं को सुनते मुख्यमंत्री योगी

गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आये हुए लोगों की समस्याओं को सुनते मुख्यमंत्री योगी ..

गुरुवार शाम गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास करने के बाद शुक्रवार ......

मायावती का अखिलेश पर निशाना, कहा-सरकार में रहते हैं तब याद नहीं आते हमारे संत-महापुरुष, PDA सिर्फ छलावा

मायावती का अखिलेश पर निशाना, कहा-सरकार में रहते हैं तब याद नहीं आते हमारे संत-महापुरुष, PDA सिर्फ छलावा ..

कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने योगी सरकार की ......