अलीगढ़ : यूपी में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एएमयू के एबीके हाई स्कूल में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षक राव दानिश पर गोली चला दी गई. बताया जा रहा है कि दानिश लाइब्रेरी कैंटीन के पास मौजूद थे, तभी दो नकाबपोश हमलावर अचानक वहां पहुंचे और उन पर फायरिंग कर दी. घायल अवस्था में शिक्षक को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के द्वारा शिक्षक को मृतक घोषित कर दिया गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
CCTV खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स और एएमयू इंतजामिया पहुंच गई. पुलिस ने इलाके को घेरकर AMU कैंपस के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. हमलावरों की तलाश जारी है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
पीड़ित को जानते थे हमलावर
एसएसपी नीरज जादौन ने बताया की शुरूआती जांच में पता चला है कि हमलावर टीचर को जानते थे. उन्होंने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रकरण के खुलासे के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में टीम बनाई गई है.