नेपाल की एक्ट्रेस Aditi Budhathoki के आगे बॉलीवुड अभिनेत्रियां कुछ नहीं, बिकनी में देती हैं इस एक्ट्रेस को टक्कर टैग:#AditiBudhathoki, #Nepalibeauty, #DishaPatani, #1.5MillionFollowers, #SocialMedia, #Instagramअदिति बुधाथोकी एक्ट्रेससोशल मीडिया पर एक नेपाल की खूबसूरत एक्ट्रेस की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. वह इंडिया सिनेमा जगत की कई अभिनेत्रियों को खूबसूरती के मामले में पीछे छोड़ रही हैं. हर दिन उसकी नई-नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस खूबसूरत एक्ट्रेस का नाम अदिति बुधाथोकी है. जो सोशल मीडिया पर इन दिनों चर्चा विषय बनती जा रही है.अदिति बुधाथोकी नेपाली फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. सोशल मीडिया पर अदिति बुधाथोकी काफी एक्टिव रहती हैं. रोजाना वह नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने फैंस के बीच बनी रहती हैं. अपनी तस्वीरों से अदिति किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं.दिति बुधाथोकी नेपाल की जन्मी हैं. उनकी पढ़ाई-लिखाई सब नेपाल की है और अब वह भारत अपने सपने को पूरा करने के लिए आई हैं. अदिति बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रही हैं.अदिति बुधाथोकी के इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अदिति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती हैं. कुछ मिनटों में उनकी तस्वीरों पर लाखों लाइक्स मिल जाते है.अदिति बुधाथोकी काफी बोल्ड हैं. वह अपने फिगर को काफी मेंटेन करके रखती हैं. उनके लुक्स और फिगर की वजह से कई लोग उनकी तुलना दिशा पटानी से करते हैं.अदिति बुधाथोकी कई मैग्जीनों की कवर गर्ल रही हैं. अदिति ने अपने करियर की शुरुआत नेपाली फिल्म 'कृ' से शुरु की. इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया.अदिति बुधाथोकी कई पंजाबी और हिंदी म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. अदिति को पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा के गाने 'मैं तेरी हो गई' से पहचान मिली. दर्शन रावल के नए एल्बम 'हवा बांके' में अब अदिति बुधाथोकी नजर आने वाली हैं. इस अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में अदिति ने कहा था कि वो इसमें लीड रोल में नजर आएंगी. अदिति बुधाथोकी एक्ट्रेस के साथ फैशन ब्लॉगर भी हैं. यानी वो स्टाइल और कपड़ों को कैरी करने के तरीके के बारे में भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिये लोगों को बताती हैं.also read: corona virus in india : भारत में 24 घंटे में कोरोना से 617 की मौत, नए मामले आई गिरावटalso read: यूपी : चुनावी मोड़ पर बीजेपी, अमित शाह के बाद आज दो दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंच रहे नड्डा(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
नोरा फतेही का ये अंदाज लोगों को बना देगा अपना दीवाना, देखें हॉट तस्वीरें ..बॉलीवुड की डांसर क़्वीन नोरा फतेही नोरा फतेही अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने फिगर और ड्रेस स्टाइल ......
जाह्नवी कपूर ने कराया फोटोशूट, इनकी बोल्डनेस के आगे सब कुछ है फीका .. जाह्नवी के इस सुपरबोल्ड लुक्स को देख फैंस के दिलों की धड़कन और भी ज्यादा तेज ......
Wedding Reception Pics in Rashikla & Aishhwary At Golden Blossom..Wedding Reception Pics in Rashikla & Aishhwary At Golden Blossom...