टैग:#BANKHOLIDAY
Bank Holiday In March  : फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े काम, मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
सांकेतिक तस्वीर


अगर आपके बैंक के जरुरी काम अभी पूरे नहीं हुए है तो जल्द ही पू्रे कर लें. क्योंकि फरवरी का महीना खत्म होने वाला है और मार्च के महीने में बहुत सारे त्योहार पड़ने वाले है.इसलिए त्योहारों की वजह से 14 दिन बैंक बंद रहेंगे, बैंक का काम भी नहीं होगा. यानी की बैंक हॉलिडे रहेगा.ऐसे में जरुरी कामों का निपटाना है, तो कर लीजिए.

गुड फ्राइडे से लेकर होली और तमाम तरह के मौकों पर छुट्टी रहेगी. मार्च में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे. इसमें महीने के दूसरे औऱ चौथे शनिवार की छुट्टीयां भी शामिल है.इसके अलवा रविवार, कुछ रीजनल छुट्टियाँ शामिल है. इनमें से कुछ छुट्टियां सभी राज्यों में लागू होंगी, जबकि कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां भी होंगी.

देखें छुट्टी वाली लिस्ट…
1 मार्च- चापचूर कुट के कारण मिजोरम में बैंक बंद
3 मार्च- साप्ताहिक छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद
8 मार्च- महा शिवरात्रि,शिवरात्रि अवकाश
9 मार्च- दूसरे शनिवार के कारण सभी बैंकों की छुट्टी
10 मार्च- रविवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद
17मार्च- रविवार होने की वजह से देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी
22मार्च- बिहार दिवस के कारण पटना में बैंक बंद
24 मार्च- रविवार के कारण पूरे देश के बैंकों में अवकाश
25-27- मार्च- होली/डोलयात्रा के कारण देशभर के बैंक बंद
29 मार्च- गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद
30 मार्च- महीने का आखिरी शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद
31 मार्च- रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें