जवान ने बॉक्स ऑफिस पर खूब बवाल काटा हालांकि, ये कमाल कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है
फाइल फोटो


शाह रुख खान  की फिल्म जवान साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म है। बॉलीवुड के सभी एक्टर और डायरेक्टर अपनी फिल्म के लिए जवान जैसी सफलता की कामना करते हैं। हालांकि, ये कमाल कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है।

जवान ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर शानदार बिजनेस किया। कम प्रमोशन के बाद भी फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की। शाह रुख खान के स्टारडम ने जवान की नैया पार लगा दी। अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने 5 हफ्ते पूरे करने वाली है। इसके साथ ही फिल्म अपनी एक जिद्द भी पूरी कर सकती है।

जवान की स्पीड ने उड़ाए होश

जवान ने रिलीज के साथ ही तेजी से बिजनेस करना शुरू किया। ओपनिंग वीकेंड पर ही फिल्म ने 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। इसके बाद पहले हफ्ते में जवान 250 करोड़ क्लब में एंट्री कर गई। वहीं, दूसरे हफ्ते में फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर गई।

किस जिद्द पर अड़ी जवान 

जवान के लेटेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ क्लब में भी शामिल हो चुकी है। अब फिल्म की जिद्द है कि 650 करोड़ क्लब में भी शामिल होना है। रिलीज के 41 दिन पूरे कर चुकी जवान के कलेक्शन की रफ्तार अब थमने लगी है, लेकिन फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस से हटने को राजी नहीं है।

41 दिनों में कमाए कितने करोड़ 

जवान के लेटेस्ट बिजनेस की ओर नजर डाले तो फिल्म सोमवार यानी अपने 6वें मंडे को 77 लाख का बिजनेस किया। वहीं, Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने मंगलवार को लगभग 75 लाख कमाए है। इसके साथ ही जवान ने 41 दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 637.23 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है। 

1 दिन- 75 करोड़
2 दिन- 53.23 करोड़
3 दिन- 77.83 करोड़
4 दिन- 80.10 करोड़
5 दिन- 32.92 करोड़
6 दिन- 26.52 करोड़
7 दिन- 23.83 करोड़
8 दिन- 21.90 करोड़
9 दिन- 19.10 करोड़
10 दिन- 32.30 करोड़
11 दिन- 37.26 करोड़
12 दिन- 16.25 करोड़
13 दिन- 14.80 करोड़
14 दिन- 9.40 करोड़
15 दिन- 7.95 करोड़
16 दिन- 7.61 करोड़
17 दिन- 12.25 करोड़
18 दिन- 14.95 करोड़
19 दिन- 5.45 करोड़
20 दिन- 4.86 करोड़
21 दिन- 4.84 करोड़
22 दिन- 5.97 करोड़
23 दिन- 5.05 करोड़
24 दिन- 8.46 करोड़
25 दिन- 9.38 करोड़
26 दिन- 6.85 करोड़
27 दिन- 2.05 करोड़
28 दिन- 1.95 करोड़
29 दिन- 1.86 करोड़
30 दिन- 1.14 करोड़
31 दिन- 2.35 करोड़
32 दिन- 2.96 करोड़
33 दिन- 0.94 करोड़
34 दिन- 0.88 करोड़
35 दिन- 0.88 करोड़
36 दिन- 0.77 करोड़
37 दिन- 4.79 करोड़
38 दिन- 1.55 करोड़
39 दिन- 2.13 करोड़
40 दिन- 0.77 करोड़
41 दिन- 0.75 करोड़ (अर्ली ट्रेंड्स)


अधिक मनोरंजन की खबरें