संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा-लोकतंत्र के लिए कांग्रेस का पुनरुत्थान बेहद जरूरी
सोनिया गाँधी


नई दिल्ली : कई राज्यों में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सोनिया गाँधी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पार्टी का एक बार फिर पुनरुत्थान जरूरी है. सोनिया ने कहा कि ये ना सिर्फ हमारे लिए है बल्कि हमारे लोकतंत्र और समाज के लिए भी बेहद जरूरी है. 

सोनिया ने कहा कि चुनाव परिणाम निराशाजनक हैं और स्थिति चुनौतीपूर्ण है. यह हमारे समर्पण और दृढ़ संकल्प की परीक्षा है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए सीडब्ल्यूसी की एक बैठक हो चुकी है. संगठन को मजबूत करने के लिए उन्हें कई सुझाव मिले हैं. कई प्रासंगिक हैं और वे उनपर काम कर रही है.

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक मंगलवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में आयोजित की गई. पार्टी नेताओं को जीत का मंत्र देते हुए उन्होंने कहा कि संगठन के सभी स्तरों पर एकता सर्वोपरि है. वे इसे सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारत की विदेश नीति के बुनियादी सिद्धांतों में गुटनिरपेक्षता को हमेशा महत्व दिया जाता रहा रहा है. उनका संदर्भ हाल में यूक्रेन घटनाक्रम के संबंधित था.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, मुख्यमंत्री आवास से बाहर महिला सुरक्षाकर्मी ने हाथ पकड़कर उन्हें बाहर छोड़ा

स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, मुख्यमंत्री आवास से बाहर महिला सुरक्षाकर्मी ने हाथ पकड़कर उन्हें बाहर छोड़ा ..

स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर कथित मारपीट के मामले एक नया वीडियो ... ...

मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ क्या हुआ? Video आया सामने, खुद सुनिए

मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ क्या हुआ? Video आया सामने, खुद सुनिए ..

स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में एक वीडियो सामने आया है. वीडियो मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के ... ...