दीप संस्था ने लगाया फ्री आई चेकअप कैंप, 250 से ज्यादा बच्चों की हुई जांच
संस्था द्वारा कोशिश किया जायेगा कि इस तरह के फ्री नेत्र शिविर लगातार कराये जाते रहे।


लखनऊ : दीप संस्था ने  सी. एम. एस अलीगंज 2 शाखा  के स्कूल के बच्चों के लिए डॉ  शोभित कक्कड़ के सहयोग से दो दिन का फ्री आई चेकअप कैंप लगाया जिसमें 250 से ज्यादा बच्चों का नेत्र परीक्षण कराया गया और साथ ही कमजोर विजन वाले बच्चों को डॉक्टर द्वारा  जल्द से जल्द चश्मा लगाने को कहा गया।





संस्था के सचिव दीप प्रकाश ने कहा कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास की वजह से काफी बच्चों को आंखों की कमजोर विजन की शिकायत हुई है और संस्था द्वारा कोशिश किया जायेगा कि इस तरह के फ्री नेत्र शिविर लगातार कराये जाते रहे।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

सोते रहे स्टेशन मास्टर, सिग्नल नहीं मिलने की वजह से प्लेटफार्म पर आधे घंटे खड़ी रही ट्रेन, ड्राइवर के हॉर्न का भी हुआ असर

सोते रहे स्टेशन मास्टर, सिग्नल नहीं मिलने की वजह से प्लेटफार्म पर आधे घंटे खड़ी रही ट्रेन, ड्राइवर के हॉर्न का भी हुआ असर ..

उत्तर प्रदेश के इटावा में स्टेशन मास्टर की नींद के चलते एक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आधे घंटे ... ...

गोमाता की रक्षा के लिए जान भी दे देंगे, किन्तु बाल भी बांका नहीं होने देंगे : CM योगी

गोमाता की रक्षा के लिए जान भी दे देंगे, किन्तु बाल भी बांका नहीं होने देंगे : CM योगी..

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बदायूं के बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के समर्थन ... ...