लद्दाख में सफलता पूर्वक हुआ डिसइंगेजमेंट, दोनो देशों के सैनिक पीछे हटे
चीन पर भारत को नज़र बनाए रखने की आवश्यकता होगी


नई दिल्ली:-भारत एवं चीन का लद्दाख डिसएंगेज्मेंट सफलतापूर्वक हो गया है ।सरकारी सूत्रों के अनुसार, भारतीय और चीनी सैनिकों नेलद्दाख में एक प्रमुख गतिरोध बिंदु से स्वयं को हटा लिया  है।  यह प्रक्रिया 8 सितंबर को कोर कमांडर स्तर के 16वें दौर के दौरान दोनोंपक्षों के बीच हुई चर्चा के बाद शुरू हुई थी।

भारत और चीन ने पिछले हफ्ते पूर्वी लद्दाख के गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 से "समन्वित और योजनाबद्ध तरीके से" अपने सैनिकों को हटाने की घोषणा की थी।

दोनों सेनाएं के बीच एलएसी पर अपने-अपने पक्षों की ओर अपनी स्थिति से पीछे हटने और उसके बाद एक-दूसरे की स्थिति का सत्यापन करने पर सहमत हुई थीं।हालाँकि चीन पर भारत को नज़र बनाए रखने की आवश्यकता होगी क्योंकि धोखेबाज़ चीन कभी भीअपने नापाक मंसूबे फिर से दिखा सकता है।


अधिक देश की खबरें