ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने दिया था भारत विरोधी बयान, अब गई कुर्सी
ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन


लंदन : भारत के विरोध में बयान देने के बाद चर्चा में आईं ब्रिटेन की गृह मंत्री (इंटीरियर मिनिस्टर) सुएला ब्रेवरमैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को ब्रेवरमैन ने लिज ट्रस सरकार से अलग होने की घोषणा की है। हालांकि ब्रेवरमैन ने अपने इस्तीफे का कारण स्पष्ट नहीं किया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ने बुधवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री लिज ट्रस की सरकार को छोड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकारी नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि ट्रस सरकार जिस दिशा में जा रही है, उसे लेकर मैं चिंतित हूं।

हालांकि ब्रेवरमैन ने सरकार छोड़ने के कारण पर स्थिति स्पष्ट नहीं की है। ब्रेवरमैन भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री की रेस में थीं। ब्रेवरमैन को 43 दिन पहले ही गृह मंत्री नियुक्त किया गया था, जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में कार्यभार संभाला था। एक सप्ताह में प्रधानमंत्री लिज ट्रस की कैबिनेट से दूसरी मंत्री सरकार से अलग हुई हैं।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें

गाजा में सीजफायर और बंधकों की रिहाई को लेकर इजरायली मंत्रियों के बीच मतभेद, वित्त मंत्री ने कहा- ये शर्मनाक सरेंडर होगा!

गाजा में सीजफायर और बंधकों की रिहाई को लेकर इजरायली मंत्रियों के बीच मतभेद, वित्त मंत्री ने कहा- ये शर्मनाक सरेंडर होगा!..

गाजा संकट के हल के लिए सऊदी अरब और मिस्र में बातचीत का दौर जारी है. इस ... ...