आईजेए की बैठक और पत्रकार सम्मान समारोह कल
File Photo


सिद्धार्थनगरl इंडियन जनर्लिस्ट एसोसिएशन सिद्धार्थनगर जिला इकाई/ डुमरियागंज इटवा तहसील इकाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सूचित किया जाता है कि 14 नवंबर दिन सोमवार को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक सिराज अहमद कुरेशी एक दिवसीय दौरे पर जिले में आ रहे हैं वह सोमवार को दोपहर 11: बजे डुमरियागंज स्थित तहसील इकाई के कार्यालय पर बैठक को संबोधित करेंगे तथा पत्रकारों को संगठन मजबूती को लेकर जरूरी मंत्र देंगेl कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वांचल, हाशिम रिजवी एवं बस्ती मंडल मीडिया प्रभारी विजय यादव, जिलाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह व तहसील इकाई अध्यक्ष राजेश यादव और उनकी कमेटी के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से माल्यार्पण एवं सम्मान किया जाएगाl डुमरियागंज के बाद दोपहर 1: से 2: बजे के बीच इटवा स्थित आईजेए के तहसील इकाई कार्यालय पर बैठक एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया हैl जिसमें सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य हैl
 
हिंदी के उत्थान और विकास के लिए इटवा में संगोष्ठी आज
सिद्धार्थनगरl जिले के इटवा में सिद्धार्थ तथागत कला साहित्य संस्थान के तत्वाधान में हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम दिनांक 13 नवंबर 2022 को आयोजित किया गया है जिसमें हिंदी के मूर्धन्य लब्धप्रतिष्ठित विद्वान भाग लेंगे इसमें नागालैंड काठमांडू तथा भारत के 28 राज्यों के हिंदी के विद्वान भाग लेंगे यह जानकारी जानकारी कार्यक्रम आयोजक डॉक्टर भास्कर शर्मा ने दी है कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर भास्कर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,नालंदा,बिहार प्रतिभा चौहान होंगे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय दिल्ली डाक्टर दीपक पाण्डेय,सहायक निदेशक केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय दिल्ली डाक्टर नूतन पाण्डेय, सेवानिवृत्त आईपीएस अशोक कुमार वर्मा, अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं चित्रकार डा.राजेंद्र परदेसी,मंच संचालन सहायक निदेशक राजभाषा, दिल्ली डाक्टर रघुवीर शर्मा करेगें कार्यक्रम में डा हरिमोहन पोखरेल नागालैंड, डा. कमला तमांग, डॉ. सुरेश उजाला पूर्व उपनिदेशक, सूचना विभाग, लखनऊ,डाक्टर सूर्य प्रसाद लाकोजू संपादक अक्षरमार्ग नेपाल सहित भारत के 28 राज्य और तीन देश के हिन्दी विद्वान हिस्सा लेंगेl

सीता स्वयंवर का मंचन देखकर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
सिद्धार्थनगरl जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौखड़ा में चल रहे ऐतिहासिक रामलीला कार्यक्रम में गत रात्रि दिखाया गया कि विश्वामित्र जी के साथ राम और लक्ष्मण जनकपुर पहुंचते हैं जहां राजा जनक उनकी अगवानी करते हुए उन्हें उचित स्थान पर ठहराते हैं रामचंद्र जी विश्वामित्र जी से कहते हैं गुरुदेव लक्ष्मण नगर देखना चाहते हैं विश्वामित्र जी नगर देखने की आज्ञा देते हैं राम और लक्ष्मण नगर दर्शन के लिए निकलते हैं जनकपुर के लोग तथा वहां की नारियां दोनों लोगों को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं नगर दर्शन के बाद लक्ष्मण के साथ रामचंद्र जी गुरु विश्वामित्र के पास आते हैं विश्वामित्र जी नगर का हाल-चाल पूछते हैं विश्वामित्र जी राम चंद्र जी को पुष्प वाटिका से पुष्प लाने के लिए भेजते हैं रामचंद्र जी का लक्ष्मण पुष्प वाटिका में जाते हैं जहां माली उनका स्वागत करता है उधर सीता जी अपने सखियों के साथ गिरिजा पूजन के लिए पुष्प वाटिका में आती हैं सीता जी की नजर राम चंद्र जी पर पड़ती है तथा रामचंद्र जी सीता जी को देखते हैं दोनों लोग एक दूसरे को देखते रह जाते हैं सीता जी गिरजा पूजन करती हैं तो आकाशवाणी होती है सीता तुम्हारी मनोकामना पूरी होगी गिरिजा पूजन करने के बाद सीता जी महल में आती हैं धनुष यज्ञ का कार्यक्रम शुरु होता है तमाम देश विदेश के राजा महाराजा धनुष तोड़ने आते हैं तब तक नारद जी आते हैं और जनक जी से पूछते हैं कि इतनी भीड़ भाड़ क्यों है जनक जी बताते हैं कि उन्होंने अपनी पुत्री सीता का स्वयंवर रखा है राम ने जो धनुष रखा हुआ है उसे जो तोड़ेगा उसी के साथ सीता का विवाह होगा नारद जी इस बात को सुनने के बाद लंका मैं रावण के पास पहुंचते हैं तथा स्वयंवर में जाने के लिए कहते हैं रावण स्वयंवर में शामिल होने के लिए लंका पहुंचता है नारद जी बाणासुर के पास भी पहुंचते हैं बाणासुर को भी स्वयंवर के बारे में बताते हुए बाणासुर को भी जनकपुर भेजते हैं जनकपुर में रावण और बाणासुर का संवाद होता है बाणासुर धनुष को अपने गुरु का बताते हुए वापस चला जाता है तब राम धनुष उठाने के लिए जाता है कि आकाशवाणी होती है रावण भी वापस जाता है लेकिन यह कह कर जाता है कि वह सीता को लंका एक बार अवश्य ले जाएगा l
इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह ,अर्जुन अर्कवंशी, मंगल हलवाई ,भारत यादव, बजरंग मिश्रा, मंटू गुप्ता ,पप्पू सिंह ,गोपाल अर्कवंशी ,धर्मराज, जिगर, विवेक ,धीरू ,मयंक, छोटे पांडे, जय शंकर मिश्रा, परमेश्वर गुप्ता, भानु गुप्ता, अंतरिक्ष प्रताप सिंह, आशु सिंह, अमित सिंह, राम प्रकाश गुप्ता ,रामू गुप्ता, प्रमोद अर्कवंशी, ओम प्रकाश शर्मा , दुर्गेश कुमार , गौरी शंकर कुलदीप, रामकला, छोटू, संजय, राजू, छोटे, बबलू यादव सहित भारी संख्या में दर्शक भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन ठाकुर प्रसाद मिश्रा ने किया

रामलीला कलाकारों को किया गया सम्मानित
सिद्धार्थनगर lडुमरियागंज तहसील क्षेत्र के चौखड़ा में चल रहे रामलीला कार्यक्रम में गत रात्रि रामलीला समिति के पदाधिकारियों, कलाकारों एवं कार्यकर्ताओं को समाज सेवक बजरंग मिश्रा ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया विगत 5 वर्षों से समाज सेवक बजरंग मिश्रा द्वारा रामलीला कार्यक्रम में सभी लोगों को सम्मानित किया जाता है इसी क्रम में इस वर्ष भी सभी लोगों को सम्मानित किया गयाl

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें