डुमरियागंज थाने की पुलिस ने अंतर्जनपदीय बैटरी चोरों के गिरोह का किया खुलासा
पकड़े गए चोरों के पास से बरामद किया वाहनों की 7 बैटरी और एक अल्टो कार


सिद्धार्थनगर :  जिले के डुमरियागंज थाने की पुलिस द्वारा बुधवार को थाना क्षेत्र में अपराध व अपराधियों की घर पकड़ को लेकर  चलाए जा रहे अभियान के तहत 3 नफर अंतर्जनपदीय बैटरी चोर को पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक आल्टो कार व 7 अदद बैटरी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिनको थाने लाकर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बुधवार को  डुमरियागंज  थाने  में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस क्षेत्राधिकारी राणा महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि थाना में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 15/2023 धारा 379, 411,41,411 आईपीसी से संबंधित वांछित 3 नफर अन्तर्जनपदीय बैट्री चोर को राप्ती नदी पुल से समय करीब 12.30 बजे चोरी की 07 अदद बैट्री व घटना मे प्रयुक्त एक अदद अल्टो कार नम्बर यूपी 55 एस- 8285 के साथ गिरफ्तार किया गया। पूंछताछ के दौरान अलीउद्दीन पुत्र वाहिद अली निवासी देवरा बाजार थाना जोगिया उदयपुर, जनाब अली पुत्र चांद अली उर्फ शमसेर निवासी बेलसड़ थाना, सलमान पुत्र सुलेमान निवासी अरनी थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर। जो थाना क्षेत्र मे ट्रैक्टर की बैट्री व थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर की घटनाओं के बैट्री चोरी तथा जनपद बस्ती के बैट्री चोरी की घटनाओं को कबूल किए है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे देव नन्दन उपाध्याय,वकील पाण्डेय,सतेन्द्र कुमार, पंचदेव यादव, विकास सिंह,श्याम सुन्दर मौर्या,दिनेश यादव ,भानु प्रताप सिंह ,विशाल सिंह,बहादुर यादव,संदीप यादव ,अमन प्रतीक दूबे आदि मौजूद रहे। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने चोरों के गिरोह को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस कांस्टेबल विकास सिंह, भानु प्रताप सिंह तथा दिनेश यादव को पांच 500-500 रुपए का  नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी कियाl


भनवापुर ब्लाक में बिना काम कराए दो करोड़ का हो गया भुगतान
सिद्धार्थनगरl जिले के भनवापुर ब्लाक में भ्रष्टाचार  चरम पर है।बिना काम कराए हो गया लगभग दो करोड़ का भुगतान।भनवापुर ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्य व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरनाथ उर्फ सोनू सिंह ने लगाया गंभीर आरोप।सोनू सिंह ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या से की थी।जिसपे शासन स्तर पर दो सदस्यीय जांच टीम का हुआ गठन।उनका आरोप ब्लाक में बिना काम कराए फर्जी फ़र्मों पर कराया गया भुगतान।अब कुछ जगहों पर हो रहा है मानक विहीन काम।अगर चार दिनो में नहीं आई जाँच टीम तो वह जाएँगे न्यायालय में।इस मामले मे जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर संजीव रंजन ने बताया कि  इस प्रकरण की स्थानीय व शासन स्तर से जांच हो रही है जांच रिपोर्ट आने पर इसका खुलासा होगा जो भी दोषी है वह बक्से नहीं जाएंगेl

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें