गरीबों में विधायक ने वितरित किया कंबल
भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सहिजवार मे डुमरियागंज विधायक सैयदा खातून ने 450 गरीब-असहाय में कंबल का किया वितरण


सिद्धार्थनगर  l जिले के भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम साहिजवार मे डुमरियागंज की सपा विधायक सैयदा खातून द्वारा गुरुवार को कंबल वितरण किया गयाl जिसमें क्षेत्र के 450 गरीब और असहाय परिवार के लोगों में कंबल दिया गयाl  कंबल वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डुमरियागंज विधायक सैयदा खातून ने कहा की इस भीषण ठंड और शीतलहर में गरीब असहाय निराश्रितो को काफी दिक्कत हो रही है उन्हें ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण करना सराहनीय कदम है lइस दिशा में सभी सक्षम और सामर्थ लोगों को आगे आकर गरीब असहाय की मदद करनी चाहिएl  इस मौके पर डॉ जहीर मलिक, बीके ओझा,  सुरेंद्र शुक्ला, इकबाल मलिक, पप्पू मलिक, अजय यादव बबलू दुबे, बहराइची प्रेमी , मलिक अयूब, घीसियावन यादव, इरफान मिर्ज़ा आदि मौजूद रहेl
  
समाजसेवी ने अस्पतालों के जर्जर भवन को लेकर सीएमओ को लिखा पत्र
सिद्धार्थनगर। स्वामी विवेकानंद विकास संस्थान के सचिव व सामाजिक कार्यकर्ता रमेश लाल श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिद्धार्थनगर को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि जनपद के कई ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित भवन वर्षों से खराब पड़े हैं। इस जर्जर भवन का उपयोग विभागीय स्तर पर नहीं हो पा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि गांव व न्याय पंचायत स्तर पर बने एएनएम सेंटर की भी स्थिति काफी दयनीय है। स्वास्थ्य विभाग की भूमिका सभी के लिए प्राथमिकता है। ऐसे में सभी क्षेत्रों में नियुक्त कर्मचारियों व डॉक्टरों के लिए कार्यालय व आवास की आवश्यकता है। उन्होंने मांग किया कि जर्जर व अनुपयोगी कार्यालय व आवास की स्थिति का आकलन करते हुए नए सिरे से निर्माण कार्य कराया जाए।

पूर्व मंत्री ने खिचड़ी भोज का किया आयोजन
सिद्धार्थनगर lजिले के नगर पंचायत बिस्कोहर में समरसता सहभोज कार्यक्रम का  आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी समेत भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की इस तरह का आयोजन समाज के सभी जाति धर्म के लोगो को एकजुट रखने में  महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं lइस तरह के आयोजन होते रहना चाहिएl

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें