राजस्थान : भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन हुआ हादसे का शिकार, यूपी के आगरा से भरी थी उड़ान
चार्टर्ड प्लेन क्रैश होने के पीछे तकनीकी खराबी का होना बताया जा रहा है.


नई दिल्ली : राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्छैन में दर्दनाक हादसा हुआ है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के आगरा से उड़ान भरने के बाद यहां सेना का एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया. चार्टर्ड प्लेन क्रैश होने के पीछे तकनीकी खराबी का होना बताया जा रहा है. वहीं इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.

जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद आसपास के लोग दुर्घटना वाली जगह पहुँच गए.  जिले के जिलाधिकारी आलोक रंजन के मुताबिक भरतपुर में एक चार्टर्ड एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. घटना के समय पायलट ने खुद को इजेक्ट कर लिया था. हालांकि घटना के बाद पायलट का कुछ भी पता नहीं चल पाया है. जांच टीमें उसकी तलाश कर रही हैं.

जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर एयरफोर्स के कई बड़े अधिकारी और स्थानीय लोग पहुंच चुके हैं. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे के बारे में  भरतपुर के एसपी श्याम सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह कहना मुश्किल है कि यह रक्षा लड़ाकू विमान है या हेलीकॉप्टर क्योंकि आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वह हवा में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ... ...