यूपी एमएलसी चुनाव : पांच सीटों पर मतगणना जारी, सभी पर बीजेपी आगे
मतगणना जारी


लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक क्षेत्र की पांच एमएलसी सीटों के लिए 30 जनवरी को हुए मतदान के लिए मतगणना गुरुवार को जारी है. पांचों सीटों के लिए गोरखपुर, बरेली-झांसी और कानपुर में वोटों की गिनती चल रही है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक कि 5 सीटों पर कुल 63 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे.

30 जनवरी को डाले गए थे वोट
बता दें कि 30 जनवरी को यूपी में एमएलसी सीटों को लेकर मतदान हुआ हुई था. ये मतदान शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 2 और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की 3 सीटों पर हुआ था. जानकारी के मुताबिक, शिक्षक खंड में कानपुर-उन्नाव और इलाहाबाद- झांसी सीट पर कुल 19 प्रत्याशी मैदान में है.

वहीं स्नातक खंड में गोरखपुर-फैजाबाद, कानपुर और बरेली-मुरादाबाद सीट पर 44 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसका आज नतीजा आना है, गौरतलब है कि पहले इन 5 सीटों के लिए 75 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था. मगर बाद में 7 नामांकन रद्द कर दिए गए थे और 5 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए थे.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

मायावती के एक्शन पर भतीजे आकाश आनंद का आया जवाब, कहा- आप हमारी सर्वमान्य नेता, आपका आदेश आदेश सिर आंखों पर

मायावती के एक्शन पर भतीजे आकाश आनंद का आया जवाब, कहा- आप हमारी सर्वमान्य नेता, आपका आदेश आदेश सिर आंखों पर..

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ... ...