परीक्षा देने जा रहे छात्रों की टक्कर से छात्र की मौत
File photo


सिद्धार्थनगर l जिले के डुमरियागंज क्षेत्र के भवानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलोखरा चौराहा तकियवा के पास गुरुवार की दोपहर इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों की आमने सामने हुई बाइक भिड़ंत में 2 छात्रों की मौत हो गईl मृतक छात्र बयारा और  भड़रिया के निवासी थे तथा वे रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज में पढ़ते थे और वह खैर टेक्निकल इंटर कॉलेज बनगवा बरई परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने जा रहे थे तभी वह हादसे का शिकार हो गयाl जानकारी के अनुसार भवानीगंज थाना क्षेत्र के भड़रिया गांव निवासी कासिफ कमर उम्र 18 वर्ष मोटर बाइक से डुमरियागंज के खैर टेक्निकल इंटर कॉलेज में द्वितीय पाली का देने जा रहा था अभी वह सिलोखरा चौराहा के तकियवा गांव के पास पहुंचा था सामने से आ रही है बाइक उसकी बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई जिससे कासिफ कमर की मौके वारदात  पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार दो छात्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 112 पुलिस डायल सेवा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा  पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बस्ती जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया जिसमें से, उसामा 20 वर्ष निवासी बयारा  की रास्ते में ही मौत हो गईl घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष भवानीगंज ने  घटना की जानकारी लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई कीl

आपसी सौहार्द के वातावरण में मनाएं महाशिवरात्रि होली और शबेबरात का पर्व- थानाध्यक्ष
सिद्धार्थनगर l जिले के थाना शोहरतगढ़ में पीस कमेटी  की बैठक शुक्रवार को थानाध्यक्ष  पंकज पान्डेय  की अध्यक्षता में आयोजित की गईl बैठक में थानाध्यक्ष ने आगामी त्योहारों महाशिवरात्रि तथा होली और शबे बारात का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाने और क्षेत्र में शान्ति व आपसी भाईचारा बनाये रखने अपील कीl थानाध्यक्ष पंकज पांडे ने लोगो से ये भी कहा कि किसी प्रकार की अराजकता को हम बर्दास्त नही करेंगे चाहे वो व्यक्ति किसी भी समुदाय का हो उसपर कठोर कार्यवाही की जाएगी l उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि हम आपके सुरक्षा के लिए 24 घण्टे उपस्थित है । बैठक में निरीक्षक अपराध.शिवधारी, .एस आई. रमा यादव , एस आई वीरेन्द्र सिंह , शोहरतगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकगढ़ व ग्राम प्रधान तथा बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मौजूद रहे l
 
प्रभारी निरीक्षक को दी गई विदाई
सिद्धार्थनगर। जिले के इटवा थाना पर प्रभारी निरीक्षक रहे विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी का स्टाफ के लोगों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बृहस्पितवार को थाना इटवा में प्रभारी निरीक्षक रहे विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी की विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस स्टाफ सहित क्षेत्रीय लोग सम्मिलित होकर फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान सभी की आंखें नम रही आए हुए लोगों ने कहा की इनके करीब 11 महीने के कार्यकाल में लोगों को सीख लेना चाहिए जिस तरह से इन्होंने पुलिस और पब्लिक के बीच अपने दायित्वों का निर्वाहन किया है। थाना प्रभारी ने हमेशा आए हुए लोगों की शिकायत का निस्तारण किया । 11 महीने के समय में क्षेत्र में कोई बड़ी घटना नहीं हुई। हिंदू मुस्लिम का कोई भी त्यौहार रहा हो तो सभी लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। आज विदाई समारोह में क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग लोगों ने पहुंचकर थाना प्रभारी विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी को भीनी भीनी आंखों से विदाई दी। क्षेत्र के जनता का प्यार देखकर थाना प्रभारी की आंखें भी नम हो गई जाते-जाते उन्होंने सभी को गले लगाया और कहा कि यहां काम करने में स्थानीय लोगों का काफी सहयोग मिला है। विदाई समारोह में वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय राय, उप निरीक्षक मोतिलाल, राघव प्रसाद, बृजेश कुमार पाण्डेय हे0का0 अनूप यादव, रामसजन यादव, धीरज पाण्डेय का0 सुनील कुमार निषाद, राहुल यादव, संदीप यादव, सुशील कुमार निषाद एवम समस्त अधिकारी कर्मचारी गण सहित लोग मौजूद रहे।


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें