यूपी बोर्ड के बाद एमपी बोर्ड तोड़ सकता है 57 वर्षों का रिकॉर्ड
फाइल फोटो


मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 का इंतजार कर रहे लगभग 19 लाख छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। जल्द परीक्षाएं, मूल्यांकन और नतीजों की घोषणा के मामले में उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा 100 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़े जाने के बाद अब बारी मध्य प्रदेश बोर्ड की है। जिस प्रकार यूपी बोर्ड की स्थापना के 100 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जबकि हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा 25 अप्रैल को की गई, ऐसे ही अब मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE) का भी प्रयास होगा कि एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा 29 अप्रैल से पहले की जाए, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा। बता दें कि एमपीबीएसई की स्थापना 1965 में हुई थी, परिणाम मई में ही घोषित किए जाते रहे हैं, सिवाय पिछले वर्ष (2022) को छोड़कर, जब नतीजे 29 अप्रैल को घोषित किए गए थे।

क्या एमपी बोर्ड तोड़ पाएगा रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश बोर्ड ने राज्य में स्थित सभी सम्बद्ध शासकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में वर्ष 2022-23 के दौरान हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री (विभिन्न स्ट्रीम) में पंजीकृत और इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए लाखों छात्र-छात्राओं ने परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2023 की शुरूआत से लेकर 5 अप्रैल तक किया था। 

इसके बाद मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 के परीक्षार्थियों के सभी विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 20 अप्रैल 2023 तक पूरा किए जाने की जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई। कापियों की जांच के बाद एमपी बोर्ड द्वारा एमपीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 और एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा की तैयारियां की जा रही हैं।

मध्य प्रदेश बोर्ड रिज्लट की तारीख पर संशय बरकरार

इस बीच, परिणाम की घोषणा की तिथि को लेकर आधिकारिक तौर पर मध्य प्रदेश बोर्ड ने कोई भी जानकारी अभी तक साझा नहीं की है। ऐसे में एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 और एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स-पैरेंट्स एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।


अधिक देश की खबरें