जिलाधिकारी ने जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में जल निगम के संबंधित अधिकारियों को दीया दिशा निर्देश
फाइल फोटो


सिद्धार्थनगरl जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी  संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी  जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में जिलाधिकारी कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत जनपद में हर घर जल नल योजना के अन्तर्गत विभिन्न विकास खण्डो से चयनित ग्राम पंचायतो में कियान्वयन हेतु अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत जनपद के चिन्हित ग्राम पंचायतों में कार्य करने वाली संस्थाओं द्वारा कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के साथ बाउण्ड्री वाल बनाने का निर्देश दिया। 

जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत जिन ग्राम पंचायतों में अभी खाते नहीं खुले हैं उन्हे शीघ्र खुलवाने के साथ ही लागों को जागरूक किये जाने का निर्देश दिया गया। जनपद में हर घर जल नल योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में कार्य के दौरान सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी थी उनको ठीक कराने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वी0के0अग्रवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, अधि0अभि0 ड्रेनेज खण्ड आर0के0 नेहरा, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें