अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंच परेड में शामिल हुए तुषार चौहान, झलकियां शेयर कर बोले- ''हर रोम और लहू के हर क़तरे में हिंदुस्तान गूंज उठा''
फाइल फोटो


एंटरप्रेन्योर तुषार चौहान इन दिनों पंजाब दौरे पर हैं। बीते रविवार तुषार ने गुरुद्वारा श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन किए और फिर इसके बाद वह अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंचकर परेड में शामिल हुए। परेड में शामिल होने का उनका ये एक्सीपीरियंस काफी बढ़िया रहा। इसे लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।



इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''आज अमृतसर के पास, अत्तारी-वाघा बॉर्डर पर #BeatingRetreatCeremony में शामिल होने का अवसर मिला। मेरे शरीर का हर रोम और लहू के हर क़तरे में हिंदुस्तान गूंज उठा। पूरे वातावरण की ऊर्जा समस्त देश में महसूस की जा सकती है। हर भारतीय को जीवन में एक बार यहाँ अवश्य आना चाहिये! जय हिंद!''


अधिक मनोरंजन की खबरें

रति गलानी को इंडियन एंटरटेनमेंट की ट्रेलब्लेज़र को विजनरी लीडर्स ऑफ भारत 2024 पुरस्कार से किया गया सम्मानित

रति गलानी को इंडियन एंटरटेनमेंट की ट्रेलब्लेज़र को विजनरी लीडर्स ऑफ भारत 2024 पुरस्कार से किया गया सम्मानित..

एंटरटेनमेंट इंडसट्री में गलानी की जर्नी दो दशकों से अधिक समय तक फैली हुई है, जिसमे अनगिनत ... ...