आईसीएआई ने  इनसोलवेन्सी एण्ड बैंकरेपसी कोड 2016 पर सेमिनार का आयोजन किया
फाइल फोटो


लखनऊ।आईसीएआई की लखनऊ शाखा द्वारा आज शनिवार को गोमतीनगर स्थित होटल हिल्टन में  इनसोलवेन्सी एण्ड बैंकरेपसी कोड 2016 पर सेमिनार का आयोजन किया गया जो  प्रातः 09ः30 से सांयकाल 05ः30 तक  चली। 

इनसोलवेन्सी एण्ड बैंकरेपसी कोड 2016 पर सेमिनार का आरंभ सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा  चेयरमैन इनसोलवेन्सी एण्ड बैंकरेपसी  कोड ने अपने संबोधन से किया।उन्होंने सीए साथियों को  इनसोलवेन्सी एण्ड बैंकरेपसी कोड  के बारे में विस्तार से बताया । कार्यक्रम में स्पीकर के तौर पर अंकुर तायल, सीए अतुल कंसल, सीए नीलेश शर्मा, सीए नीपुन सीधवी और सीए सुमित ढाडा जी ने भाग लिया।

सेमिनार में इनसोलवेन्सी एण्ड बैंकरेपसी कोड 2016 पर आज की गतिशील परिस्थितियों में इसकी  उपयोगिता का वर्णन किया गया। लखनऊ शाखा द्वारा सीए आऱ एल़ बाजपेयी -सभापति  के नेतृत्व में लखनऊ कार्यसमीति के अन्य सदस्य सीए संतोष मिश्रा  -उपसभापति, सीेए अशुल अग्रवाल -कोषाध्यक्ष,सीए आशिष कुमार पाठक ,सीए रविश चौधरी -सदस्य द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । कार्यक्रम में 150 से अधिक सीए ने भाग लिया ।


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें