मणिपुर : उपद्रवियों ने मंत्री के घर को लगाई आग, रुक रुक कर हो रही हिंसा
उपद्रवियों ने मंत्री के घर को लगाई आग


इम्फाल : मणिपुर में हिंसा जारी है. हालांकि इस बार उपद्रवी रुक रुक कर हिंसा कर रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में में उपद्रवियों ने पश्चिमी इंफाल के लाम्फेल में स्थित मंत्री नेमचा किपगेन के घर को निशाना बनाया है. गनीमत रही कि मंत्री जी घर पर नहीं थे. बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने मंत्री जी के घर आग लगा दी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने थोड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

जानकारी के अनुसार, बुधवार देर शाम उपद्रवियों ने मंत्री नेमचा किपगेन के सरकारी बंगले में आग लगा दी. किपगेन कुकी समुदाय के बड़े नेता हैं.अच्छी बात यह रही कि घर पर मंत्री जी नहीं थे और न ही किसी के हताहत होने की सूचना है. वहीं आग लगाने की घटना को लेकर किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

इससे पहले मंगलवार देर रात मणिपुर में हिंसा भड़क उठी और इस ताजा हिंसा के बाद एक महिला समेत 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं. ये सभी मौतें खामेनलोक इलाके में देर रात फायरिंग की घटना में हुई. हिंसा में घायल लोगों को इलाज के लिए इंफाल ले जाया गया है. यही नहीं हिंसा मारे गए कुछ लोगों लोगों के शरीर पर कट के निशान है तो कुछ के शरीर पर गोली मिले हैं.

बता दें कि मणिपुर में करीब एक महीने पहले भड़की जातीय हिंसा में अब तक कम से कम 100 लोगों की मौत हुई है और 310 अन्य घायल हुए हैं. राज्य में शांति बहाल करने के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है. गौरतलब है कि मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़प हुई थीं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ... ...