अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला, कहा क्या उप्र में स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट पूरा हो गया?
अखिलेश यादव


लखनऊ : यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश ने बीजेपी सरकार को घोषणा जीवी बताया है. उन्होंने सवाल किया है कि क्या स्मार्ट सिटी परियोजना का काम पूरा हो गया है, जो अब ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शहर’ बनाने वाला जुमला छोड़ा है.

अखिलेश यादव ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि जनता ‘घोषणाजीवी’ भाजपा सरकार से पूछ रही है कि क्या उप्र में स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट पूरा हो गया है जो ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शहर’ बनाने का नया जुमला भाजपा उछाल रही है. अंत में अखिलेश ने लिखा है कि अस्सी हराओ और भाजपा हटाओ.

उल्लेखनीय है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को बिहार के पटना में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने गए थे. इस दौरान उनका भाजपा सरकार को लेकर कोई ट्वीट नहीं आया था. वहां से वापस लौटने के बाद शनिवार को एक बार फिर अखिलेश ने ट्वीट करते हुए निशाना साधा है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें